वाराणसी: 5 किलोमीटर लंबा रोड शो खत्म करके मोदी काशी विद्यापीठ पहुंचे. पीएम मोदी ने काशी विद्यापीठ के मैदान से विशाल जनसभा को संबोधित किया. 3 घंटे चला पीएम मोदी का रोड शो पुलिस लाइन से शुरू हुआ था और मलदहिया चौक पर खत्म हो गया था. काशी विद्यापीठ से पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बाते नीचे पढ़ें. पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें:-
  • अखिलेश यादव और राहुल गांधी को राजनीति विरासत में मिली हुई है, ये लोग मुसीबत नहीं उठा सकते.
  • 40 साल से फौजियों को वन रैंक पेनशन नहीं मिला.
  • देश की राजनीतिक पार्टियों ने सर्जिकल के भी सबूत मांगे. इन पार्टियों के दिल में देश के जवानों के लिए जो भाव होना चाहिए वो भाव नहीं है.
  • नेताओं को मोतियाबिंद की जगह वोटबिंद हुआ. जिन्हें वोट के अलावा ओर कुछ दिखाई नहीं देता.
  • देश के फौजियों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मन के घर में जाकर दिन में तारे दिखा दिए.
  • पहले अखबारों में सिर्फ घोटालों की खबरें आती थीं, लोग मोदी से पूछते हैं कितना कालाधन वापस आया.
  • बनारस के लोगों ने जितना मुझे प्यार दिया वो नहीं भूल सकता.
  • ईमानदारों का इस देश में सम्मान होगा, नेताओं और बाबूओं ने इस देश को लूटा है.
  • बहनजी और मुलायम ने 7-8 दिनों का समय मांगा था, इन दिनों की क्या जरूरत थी.
  • 70 साल तक जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें देश को सब कुछ लौटाना होगा.
  • सपा, बसपा और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं. लेकिन नोटंबदी पर ये तीनों पार्टियां एक हो गईं.
  • बनारस लटके तारों का शहर बनता जा रहा है.
  • पूर्वी भारत को विकास में उठाना है, यूपी में सही सरकार नहीं है.
  • पूर्वांचल और पूर्वी भारत में विकास नहीं हुआ है, असंतुलन रहेगा तो विकास कैसे होगा.
  • सपा, बीएसपी और कांग्रेस कुछ का साथ कुछ का विकास करती हैंं.
  • हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास है.
  • यूपी में हर जगह खुदा है, बनारस में कायाकल्प करने की जरूरत है.
  • काशी दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र बन सकती है.
  • देश भर की कई यात्राएं की, काशी जैसा दृश्य कभी नहीं देखा.
  • लोगों का प्यार और उत्साह मुझे काम करने की ताकत देता है.