मुंबई: मुंबई में आज भी जोरदार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है. ट्रेनों के आवाजाही में भी दिक्कत हो रही है. मुंबई के माटुंगा, किंग सर्कल, दादर, भाईखला, भिंडीबाजार, सायन में जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. मुंबई से सटे ठाणे, भिवंडी, पालघर, नवी मुंबई नालासोपारा, वसई, मीरा रोड और भांडुप में भी सड़कों पर पानी भरा है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
Mumbai Rains LIVE UPDATES:
- भारी बारिश के बाद राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है.
- पुराने मुंबई पुणे हाईवे पर करीब तीन किलोमीटर तक पानी भरा है. सड़क किनारे मैनहोल खुले होने और शॉर्ट सर्किट की शिकायत मिल रही हैं.
- मुंबई में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. माटुंगा, किंग सर्कल, दादर, भाईखला, भिंडीबाजार, सायन में पानी भर गया है. इसके अलावा ठाणे, भिवंडी, पालघर, नवी मुंबई, नालासोपारा, वसई, मीरा रोड और माडुंप में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करने पड़ रहा है.
- बारिश की वजह से सेंट्रल रेलवे 30 मिनट देरी से चल रही है. वहीं, वेस्टर्न रेलवे, वोरिवली के आगे 30 मिनट देरी से चल रही है. हार्बर लाईन सामान्य रूप से चल रही है.
- मुंबई में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कांदिवली वेस्ट इलाके की एक बिल्डिंग का पिलर धंस गया. ये बिल्डिंग कांदिवली की जय सोसाइटी में है, जिसमें 40 फ्लैट्स हैं. पिलर धंसने के बाद प्रशासन ने पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया है.
- भारी बारिश की वजह से कुर्ला पश्चिम में भी एक पुरानी इमारत की बालकनी गिर गई. हालांकि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है. इस इमारत का निर्माण साल 1958 में हुआ था.
कई राज्यों में भारी बारिश बता दें कि देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. लेकिन दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अभी भीषण गर्मी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें- 2019 को लेकर डरी बीजेपी, सुषमा-जोशी सहित 150 सांसदों के टिकट काटे जाएंगे आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के 90% उम्मीदवार हार जाएंगे: बीजेपी सांसद नोएडा: आज मोदी करेंगे दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन, हर साल बनेंगे 12 करोड़ फोन मुन्ना बजरंगी की हत्या: बागपत जेल के जेलर निलंबित, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश