नई दिल्ली: नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे के 15 घंटे के भीतर एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले ली है. लालू ने जहां नीतीश को छल करने वाला बताया है वहीं नीतीश ने अपने फैसले का बचाव किया है. राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को धोखा देने वाला कहा है. पीएम मोदी ने नीतीश को सीएम बनने पर बधाई दी.



LIVE UPDATE:



  • बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद आरजेडी समर्थन बेहद गुस्से में हैं. इसी का नतीजा है कि आज छपरा में लालू समर्थकों ने डीएम एसपी पर हमला कर दिया. नीतीश के खिलाफ लालू समर्थकों ने तेजस्वी के कहने पर रोड जाम किया था. छह घंटे तक रोड जाम होने की वजह से पटना और हाजीपुर का छपरा से संपर्क ठप पड़ा था. डीएम एसपी मौके पर पहुंचे तो उनपर ही हमला कर दिया गया.

  • जेडीयू के महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने बड़ा बयान दिया है. अरुण श्रीवास्तव ने कहा, ''शरद यादव नीतीश कुमार के फैसले से चिंतित हैं. शरद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिना विचार-विमर्श के ये फैसला किया है. शरद यादव ने इसे नीतीश कुमार का निजी फैसला बताया है. शरद यादव एक दो दिन में बाकी नेताओं के साथ मिलकर बातचीत करेंगे फिर आगे का फैसला लेंगे.''

  • बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन के दौरान नजरअंदाजी से जेडीयू नेता शरद यादव नाराज हैं. बीजेपी की ओर से अरुण जेटली उन्हें मनाने के लिए उनके घर जाने वाले हैं. सूत्र बता रहे हैं कि मोदी सरकार में जेडीयू का मंत्री बनेगा और शरद य़ादव चाहते हैं कि उन्हें मंत्री बनाया जाए. इसमें पेंच ये है कि नीतीश और शरद यादव के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं.

  • लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश को ईडी ने नोटिस भेजा है. दिल्ली के घिटोरिनी के फार्महाउस खरीद के मामले में ईडी ने दस्तावेज मांगे हैं. मीसा शैलेश ने ईडी से पूछताछ में दस्तावेज देने का वादा किया था लेकिन दस्तावेज दिए नहीं. मीसा के फार्म हाउस में ईडी और इनकम टैक्स ने छापा भी मारा था.

  • लालू ने कहा, "हमने 27 अगस्त को रैली बुलाई है. हम विपक्ष के सभी नेताओं को इकट्ठा कर रहे हैं. देश तानाशाही की ओर जा रहा है, इससे बचाना हमारी जिम्मेदारी है. नीतीश ने बीजेपी के साथ जाकर सुसाइड कर लिया है.''

  • लालू यादव ने कहा, ''नरेंद्र मोदी, भाजपा और संघ को बिहार से बहुत भय है. नीतीश ने कहा था कि संघमुक्त भारत बनाना है. लेकिन नोटबंदी, जीएसटी और राष्ट्रपति चुनाव सभी पर बीजेपी का साथ दिया. नीतीश ने देश की सेकुलर ताकतों की पीठ में छुरा घोंपा है.''

  • लालू यादव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "हमें कौन बाहर करेगा, जिसे बाहर जाना था वो चला गया. नीतीश और बीजेपी के बीच साठगांठ है, नीतीश ठीक आदमी नहीं है. बिहार के विकास का कोई काम नहीं हुआ. बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है.''

  • बिहार में लालू परिवार पर एक और संकट गहराया है. आईआरसीटीसी के रांची और पुरी के होटलों को लीज़ पर देने के मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है.