कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बड़ा पुल हादसा हो गया है. इस पुल का नाम माजेरहाट है जो तारातला इलाके में गिरा है. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. कई गाड़ियां पुल के नीचे दब गई हैं. पुल के ऊपर से भी कई गाड़ियां गुजर रही थीं. ये पुल बेहाला और इकबालपुर को जोड़ता है. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. हादसे से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE UPDATES:
06: 50 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुल हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ''यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है. मैं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.''
06: 47 PM भीड़भाड़ वाले अलीपुर इलाके में दुर्घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये हैं. ढहे हुए पुल के नीचे कई कारें दबी हुई हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पहली प्राथमिकता घायलों और फंसे हुए लोगों को बचाना है.
06: 45 PM राज्य की मंत्री चद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि उन्होंने इस हादसे में पांच लोगों की मृत्यु होने की बात सुनी है लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.
06: 40 PM गिरने से सर्कुलर रेलवे की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पुल का एक हिस्सा ढह जाने से शाम पौने पांच बजे से ईएमयू लोकल सेवा बंद कर दी गयी है. उन्होंने कहा, हालांकि उसी रास्ते से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों की सेवा प्रभावित नहीं हुई है.
06: 30 PM हादसे के बाद एक की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे है. राहत और बचाव कार्य में अब सेना भी जुट गई है.
05: 50 PM हादसे के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. अधिकारियों का कहना है कि पुल के नीचे कितने लोग दबे हैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. राहत और बचाव कार्य जारी है.
05: 23 PM इस पुल के नीचे से रेलवे ट्रैक और लोकल ट्रेनें गुजरती हैं.
05: 22 PM चश्मदीदों के मुताबिक, पुल के नीचे 10 से 12 लोग दबे हो सकते हैं.
05: 20 PM हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ये हादसा बहुत दुखद है. मैंने पुलिस से इस हादसे की रिपोर्ट मांगी है. आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है. ममता बनर्जी फिलहाल कोलकाता में नहीं हैं वह दार्जलिंग में हैं.
05: 16 PM बताया जा रहा है कि ये पुल 60 साल पुराना था और पिछले कई दिनों से इसकी मरम्मत का काम चल रहा था.
05: 15 PM स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. यहां मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है.
साल 2016 में भी गिरा था एक पुल
बता दें कि साल 2016 के मार्च महीने में भी उत्तरी कोलकाता के गणेश टाकीज के पास एक पुल गिर गया था. इस हादसे में करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी. और करीब 80 लोग घायल हो गए थे.
तस्वीरें देखें-