Independence Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से लगातार नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित किया. इससे पहले देश के कई प्रधानमंत्री ऐसे रहे हैं जो 9 बार से ज्यादा लाल किले से तिरंगा (Tiranga) फहरा चुके हैं. वहीं एक प्रधानमंत्री (Prime Minister) ऐसे भी रहे हैं जो एक बार भी लाल किले की प्रचीर से तिरंगा नहीं फहरा पाए. 


देश के प्रधानमंत्री के तौर पर लाल किले से सबसे ज्यादा बार तिरंगा पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने फहराया है. उनके बाद पूर्व पीएम इन्दिरा गांधी (Indira Gandhi) का नंबर आता है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) हैं जो लाल किले से 10 बार तिरंगा फहरा चुके हैं. 


यहां देखें पूरी लिस्ट- 



  • जवाहरलाल नेहरू- 17 

  • इन्दिरा गांधी- 16

  • मनमोहन सिंह- 10

  • नरेंद्र मोदी- 9

  • अटल बिहारी वाजपेयी- 6

  • राजीव गांधी- 5

  • पीवी नरसिम्हा राव- 5

  • लाल बहादुर शास्त्री- 2 

  • मोरारजी देसाई- 2 

  • चौधरी चरण सिंह- 1 

  • विश्वनाथ प्रताप सिंह- 1

  • एचडी देवगौड़ा - 1

  • इन्द्र कुमार गुजराल- 1

  • चंद्र शेखर- 0


प्रधानमंत्री मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी. पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों को बधाई दी और कहा कि ये एक नए संकल्प के साथ एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने का दिन है. 


पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद


उन्होंने कहा कि ऐसा कोई साल नहीं था जब हमारे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को क्रूरता का सामना नहीं करना पड़ा हो. आज वह दिन है, जब हम उन्हें अपना सम्मान देते हैं, हमें भारत के लिए उनके दृष्टिकोण और सपने को याद रखने की जरूरत है. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमारा देश गांधीजी, भगत सिंह, राजगुरु, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्लाह खां, रानी लक्ष्मी बाई, सुभाष चंद्र बोस, तात्या टोपे और अन्य सभी स्वतंत्रता सेनानियों का आभारी है जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी. 


ये भी पढ़ें- 


Independence Day: झंडा फहराने के बाद जब पीएम मोदी ने की कलाकारों से मुलाकात, देखिए तस्वीरें


Independence Day PM Modi Full Speech: नारी शक्ति से 2047 के ब्लूप्रिंट तक... पढ़ें लाल किले से पीएम मोदी की फुल स्पीच