Liquor Price List: भारत में हर राज्य में शराब को लेकर अलग आबकारी नीति है. आबकारी नीति के तहत ही शराब के बेस्ट प्रॉडक्ट्स तय किए जाते हैं. कहीं शराब बैन है तो कहीं पर शराब काफी सस्ती है. ये सब आबकारी नीति के तहत ही तय किया जाता है. आइए जानते हैं कि शराब किस राज्य में सबसे ज्यादा सस्ती है और कहां महंगी है. 

टीओआई के मुताबिक, इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक विश्लेषण के अनुसार अगर व्हिसकी, रम, वोडका की एक बोतल की औसतन कीमत 100 रुपये है और दिल्ली में 134 रुपये है तो वहीं कर्नाटक में इस बोतल की कीमत 513 रुपये है. 

किस राज्य में है सबसे महंगी शराबइस लिस्ट में सबसे पहला नाम कर्नाटक राज्य का है जहां शराब सबसे ज्यादा महंगी है. यहां एक शराब की बोतल आपको औसतन 513 रुपये की मिलेगी, जो कि गोवा में 100 रुपये की है. कर्नाटक में 513 रुपये की बोतल पर 83 रुपये का टैक्स लगाया जाता है. इसके अलावा लिस्ट में दूसरा नाम तेलंगाना का है जहां आपको शराब की बोतल औसतन 246 रुपये में खरीदने को मिलेगी. यहां शराब की एक बोतल पर 68 रुपये का टैक्स लगता है.

गोवा में शराब पर है इतना टैक्सअगर तीसरे राज्य की बात की जाए तो महाराष्ट्र का है, जहां शराब की बोतल की एवरेज कीमत 226 रुपये है. टैक्स की बात करें तो इसमें 69 रुपये टैक्स लगता है. इसके अलावा यूपी में 197 रुपये की शराब मिलती है तो वहीं टैक्स 66 रुपये है. हरियाणा में 147 रुपये और टैक्स 47 रुपये लगता है. दिल्ली में 134 रुपये और टैक्स 62 रुपये है. अगर सबसे सस्ती शराब की बात की जाए तो वो गोवा में मिलती है. 

यह भी पढ़ें:-

बिधूड़ी के बयान पर सियासी संग्राम! BJP नेताओं ने लोकसभा स्पीकर से की जांच की मांग, दानिश अली बोले- संसद के बाद अब सड़क पर लिंचिंग की कोशिश