चंडीगढ़: हरियाणा सरकार विधवाओं की तरह ही अगले साल से विधुरों को भी पेंशन देने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य विधानसभा में कहा, ‘‘हम विधवाओं की तर्ज पर विधुरों के लिए भी पेंशन जारी करने पर विचार कर रहे हैं’’ मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान समालखा से निर्दलीय विधायक रविंदर मछरौली के सवाल का जवाब दे रहे थे.
पूरा सदन उस वक्त ठहाकों से गूंज उठा जब मछरौली ने खट्टर को धन्यवाद देने हुए कहा कि खुद कुंवारे होते हुए भी मुख्यमंत्री ने विधुरों के दर्द के बारे में सोचा.
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीमान मुख्यमंत्री, पूरा हरियाणा इस कदम के लिए आपको धन्यवाद देगा.’’ पिछले साल एक नवंबर से राज्य में करीब 22 लाख लोगों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जिसमें वृद्धावस्था ‘सम्मान’ भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के तहत मिलने वाली राशि 1400 रूपये से बढ़ाकर 1600 रूपये कर दी गई है.