नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना के रुझानों में बीजेपी के बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ने के बीच पार्टी ने आज कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकासात्मक कार्यों की जीत है जिन्हें जनता ने समर्थन दिया. पार्टी ने कर्नाटक में मिल रहे रुझानों को कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति की हार बताते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार आधारित पार्टी है जबकि बीजेपी आम लोगों की पार्टी है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के रूझान नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के प्रति जनता के स्नेह और उनके कार्यों के लिए जनता के समर्थन के परिचायक हैं. आज का दिन कर्नाटक की जनता के प्रति हमारी कृतज्ञता का दिन है. राहुल गांधी के परोक्ष संदर्भ में उन्होंने कहा कि हम बड़ी विनम्रता से इसे स्वीकार करते हैं और कुछ लोग जो प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे थे, उन्हें हम कहना चाहते हैं कि केंद्र और प्रदेश की नई सरकार मिलकर कर्नाटक को विकास की राह पर आगे बढ़ायेगी.
केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने कहा कि बीजेपी के लिये यह ऐतिहासिक दिन है. कर्नाटक में बीजेपी की जीत प्रधानमंत्री के प्रति लोगों के विश्वास का प्रतीक है जिन्होंने सबका साथ, सबका विकास की भावना को मजबूत बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हमारे समक्ष कई तरह की बाधाएं आईं लेकिन कर्नाटक की जनता के विश्वास और सहयोग से पार्टी ने इन्हें दूर कर दिया. सीतारमण ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति और ध्रुवीकरण के प्रयासों को विफल कर दिया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया था कि केवल विकास ही समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ा सकता है और उन्हें प्रगति के पथ पर ले जा सकता है. ‘प्रधानमंत्री के विकास के नारे की जीत हुई.’ कर्नाटक के पार्टी प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि राज्य में बीजेपी इसलिये जीती क्योंकि यह आम लोगों की पार्टी है जबकि कांग्रेस परिवार आधारित पार्टी है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति की जीत है.
बताते चलें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती के रुझानों के मुताबिक बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है और 100 से ज़्यादा सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि कांग्रेस 70 सीटों और जेडीएस 38 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
ये भी पढ़ें कर्नाटक चुनाव रिएक्शन LIVE: देश में चलेगा कांग्रेस खोजो अभियान: रमन सिंह Karnataka Election Results 2018: रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, सरकार बनना तय कर्नाटक में जबरदस्त जीत के बाद दिल्ली से लेकर बैंगलूरु तक जश्न में डूबी बीजेपी कर्नाटक चुनाव रिजल्ट: पिछड़ी कांग्रेस, अशोक गहलोत बोले- JDS से गठबंधन के लिए तैयार