Weather Forecast Today: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के साथ पूरे उत्तर भारत का मौसम आंख मिचौली खेल रहा है. गुरुवार (9 मार्च) को भी दिल्ली और एनसीआर में कई जगह बारिश और बूंदाबांदी हुई. गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही संभावना जताई गई है कि अगले 14 और 15 मार्च को एक बार फिर बारिश हो सकती है.
इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा. इसके चलते उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके, उत्तर पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तूफान और गरज के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने 9-11 मार्च तक पूर्वी भारत में तूफान के साथ बारिश का अनुमान लगाया है. यूपी के कुछ इलाकों में 10-11 मार्च को बारिश हो सकती है.
पहुंचने वाला है नया वेस्टर्न डिस्टरबेंसनया वेस्टर्न डिस्टरबेंस 12 मार्च की रात को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने वाला है. इसके चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 12 से 14 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बारिश का अनुमान है.
गर्मी से राहतमौसम में हुए इस बदलाव से लोगों को खूब अच्छा लग रहा है. पहाड़ों और मैदानों में बारिश और बूंदाबादी ने गर्मी से राहत दी है. शुक्रवार (10 मार्च) को दिल्ली एनसीआर के सुबह के तापमान में कमी देखी गई.
गोवा में लू की चेतावनीउत्तर भारत में जहां तापमान में गिरावट देखी गई है, वहीं कोंकण, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. गोवा में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया.
गोवा में लू की आशंका के चलते सीएम प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को सभी स्कूलों को दोपहर के पहले बंद रखने को कहा है. शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी प्राईमरी से लेकर इंटर कॉलेजों को 9 और 10 मार्च को 12 बजे से पहले बंद करने का निर्देश जारी किया है.
यह भी पढ़ें