नई दिल्ली/मुंबई : चप्पल से एयर इंडिया के कर्मचारी को मारने के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड आज संसद आएंगे. कल गायकवाड सबको चकमा देते हुए सड़क के रास्ते मुंबई से दिल्ली पहुंचे. इसबीच गायकवाड के खिलाफ दर्ज केस पर दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

गायकवाड मुंबई से दिल्ली सड़क के रास्ते छुपते-छुपाते पहुंचे हैं

पहले हेकड़ी दिखाने वाले शिवसेना सांसद, गायकवाड मुंबई से दिल्ली सड़क के रास्ते छुपते-छुपाते पहुंचे हैं. जिसकी वजह से उनकी तस्वीर कैमरे में कैद नहीं हो पाई. एयर इंडिया दो बार गायकवाड का टिकट कैंसिल कर चुका था. जिसके बाद उन्होंने मुंबई से दिल्ली का 1409 किलोमीटर का सफर कार से तय किया.

यह भी पढ़ें : यूपी के महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 12 लोग घायल

दिल्ली आने के बाद भी गायकवाड़ किसी को अपना चेहरा नहीं दिखा रहे

दिल्ली आने के बाद भी गायकवाड़ किसी को अपना चेहरा नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पास एयर इंडिया के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव दिया है. विशेषाधिकार प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए स्पीकर ने लोकसभा सचिवालय को कहा है कि वो गायकवाड़ के मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से पूरी जानकारी मांगे.

गायकवाड को सिर्फ सांसद होने की वजह से छूट नहीं दी जा सकती

वैसे नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू पहले ही कह चुके हैं कि गायकवाड को सिर्फ सांसद होने की वजह से छूट नहीं दी जा सकती. ज्यादातर दल सरकार के इस रुख के साथ हैं. लेकिन, शिवसेना अपने चप्पलमार सांसद की शर्मसार करनेवाली हरकत को जायज ठहरा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी: गर्भवती महिला ने तीन तलाक खत्म करने के लिए PM मोदी को लिखा खत

दिल्ली पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और क्राइम सीन तैयार किया

इस बीच गायकवाड पर लगे आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और क्राइम सीन तैयार किया (सीन रीक्रिएशन). सीसीटीवी फुटेज जुटाने के अलावा एयर इंडिया के 15 कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है और जल्द गायकवाड से भी पूछताछ कर सकती है.

एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक अधिकारी को 25 चप्पल मारे थे

बकौल रवींद्र गायकवाड़ उसने दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक अधिकारी को 25 चप्पल मारे थे. इसके बाद एयर इंडिया ने गायकवाड के खिलाफ केस दर्ज कराया था. यह मामला संसद में भी उठ चुका है. शिवसेना ने पहले तो घटना पर खेद जताया था लेकिन बाद में वह अपने सांसद के पक्ष में आ गई.

एक नजर में मामला :

  • महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना के सांसद हैं रवींद्र गायकवाड
  • रवींद्र गायकवाड पर एयर इंडिया कर्मचारी के साथ बदसलूकी का आरोप
  • बिजनेस क्लास में सफर न कर पाने की वजह से नाराज थे सांसद
  • बदसलूकी की घटना के बाद सभी एयरलाइंस ने गायकवाड पर प्रतिबंध लगाया
  • रवींद्र गायकवाड के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है दिल्ली पुलिस जांच कर रही है
देखें वीडियो :