Pakistan Terrorist: पाकिस्तान में इन दिनों एक-एक करके भारत के 'दुश्मनों' का खात्म हो रहा है. मुंबई हमले के दोषियों से लेकर कश्मीर में आतंक फैलाने वाले दहशतगर्दों तक, सभी के लिए पाकिस्तान 'जन्नत' से 'जहन्नुम' में तब्दील हो गया है. हर दिन पाकिस्तान से खबर आ रही है कि किसी 'अज्ञात' शख्स ने आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी. अब इस मामले पर विदेश मंत्रालय से सवाल भी किया गया है और उसने बकायदा इस पर जवाब भी दिया है. 


दरअसल, हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी की एक अज्ञात हथियारबंद हमलावर ने हत्या कर दी. लश्कर का ये आतंकी पंपोर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. गुरुवार (7 दिसंबर) को जब विदेश मंत्रालय से सवाल किया गया कि पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों के हाथों आतंकियों की हत्या हो रही है. इसके जवाब में मंत्रालय ने कहा कि सरकार चाहती है कि ऐसे लोग भारत आएं और यहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें. 


विदेश मंत्रालय ने क्या कहा? 


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'जो लोग भारत में आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों में सजा और न्याय पाना चाहते हैं. हम चाहेंगे कि ऐसे लोग भारत लौटकर आएं और हमारी कानून व्यवस्था का सामना करें.' उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं पाकिस्तान में हो रहे घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.' इस तरह विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में हो रही हत्याओं पर कुछ भी साफ कहने से इनकार कर दिया. 


मोस्ट वांटेड आतंकी हुए ढेर


इस साल मई के महीने से ही पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में कई सारे वांटेड आतंकियों की हत्या हुई है. पड़ोसी मुल्क में जितने भी आतंकी मारे गए हैं, वे सभी भारतीय सुरक्षाबलों या सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले के गुनाहगार थे. मारे गए आतंकियों की लिस्ट में मौलाना जियाउर रहमान, मुफ्ती कैसर फारूक और शाहिद लतीफ शामिल हैं. सबसे लेटेस्ट मामला टॉप लश्कर कमांडर अदनान अहमद उर्फ ​​अबू हंजला का है, जिसे कराची में गोली मार दी गई. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत पर उठाई उंगली! खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू को लेकर इंडिया को की घेरने की कोशिश