नई दिल्ली: महागठबंधन की टूट और नीतीश के बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद से बिहार में आरोप प्रत्यारोप जारी हैं. दोनों धड़े एक दूसरे को जमकर कोस रहे हैं. कल विधानसभा में भी तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच जमकर शब्द बाण चले.
आज लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. इसी के साथ लालू ने जेडीयू के बड़े नेता और नीतीश कुमार से नाराज चल रहे शरद यादव की तारीफ करते हुए उनके ऊपर डोरे डाले हैं.
लालू यादव ने ट्वीट किया, "ग़रीब,वंचित और उपेक्षित जमात के हकूक की खातिर हम वैचारिक रूप से साथ सभी सहयोगियों को लेकर खेत-खलिहान से लेकर सड़क व संसद तक संघर्ष करेंगे.''
लालू यादव ने लिखा, ''ग़रीब,वंचित और किसान को संकट/आपदा से निकालने के लिये हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे।शरद भाई,आइये सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करे.''