Lalu Prasad Yadav Slams BJP: आरजेडी (RJD) प्रमुख और बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पार्टी की राज्य परिषद की बैठक से बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा, ''2024 में हम बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर फेंक देंगे. मैं नीतीश कुमार के साथ दिल्ली जाऊंगा और जल्द सोनिया गांधी से मिलूंगा और राहुल गांधी से भी उनकी यात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) से लौटने के बाद मिलूंगा.''


आरजेडी प्रमुख ने बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनसे राय लेते रहते हैं. इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी हिस्सा लिया. लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''दंगाइयों के सामने सभी झुके लेकिन मैं नहीं झुका.'' उन्होंने कहा, ''अमित शाह आ रहे हैं, सजग रहना है. 24 में बीजेपी को उखाड़ फेंकना है.''






और क्या कहा लालू प्रसाद यादव ने?


लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''मस्जिद पर भगवा झंडा फहरा देते हैं. मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. परेशान करते हैं ताकि दंगा फसाद हो, ताकि मूल समस्या से हट जाएं. खाता खुलवाया, लेकिन एक पैसा नहीं डाला.'' उन्होंने कहा, ''राहुल यात्रा से जब लौटेंगे तब हम और नीतीश दोनों सोनिया गांधी से मिलने जाएंगे.''


लालू यादव ने कहा, ''मैं अपनी आइडियोलॉजी पर मजबूती से कायम हूं, कई पार्टियों ने बीजेपी के साथ समझौता कर घुटने टेक लिए, लेकिन न मैं झुका हूं और न ही कभी झुकूंगा, बीजेपी हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है. अगर मैं झुक जाता तो मुझे इतने दिन जेल में नहीं रहना पड़ता.''


तेजस्वी यादव ने ऐसे साधा बीजेपी पर निशाना


बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बीजेपी को बाहर कर दिया जाता है तो सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. तेजस्वी ने कहा, ''पार्टी 10 अक्टूबर को दिल्ली में खुला सम्मेलन आयोजित करेगी, इसलिए दिल्ली आएं और विपक्ष को बीजेपी खिलाफ एकजुट होने के कहें. हम संविधान और लोकतंत्र चाहते हैं, आरएसएस का एजेंडा नहीं. अगर बीजेपी को बाहर कर दिया जाता है तो सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.''


ये भी पढ़ें


Congress President Election: सोनिया गांधी से मिले अशोक गहलोत, लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव


Pilot vs Gehlot: कांग्रेस अध्‍यक्ष बनना है तो छोड़ना पड़ेगा सीएम पद, गहलोत को पायलट की दो टूक