Lalit Modi citizenship: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाउंडर ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए अप्लाई किया है. ललित मोदी ने वानुअतु की नागरिकता ले ली है.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (07 मार्च, 2025) को बताया कि ललित मोदी ने साउथ पैसिफिक आईलैंड की नागरिकता ले ली है. ललित मोदी के वानुअतु की नागरिकता लेने के सवाल के जवाब में शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ये मामला हमारे संज्ञान में है कि उन्होंने दूसरे देश की नागरिकता ले ली है और भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए एप्लीकेशन दी है. 

ललित मोदी ने ली वानुअतु की नागरिकता उन्होंने कहा, 'ललित मोदी के खिलाफ कानून के मुताबिक सभी मामलों की जांच की जा रही है'. रणधीर जायसवाल ने कहा, 'मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के तहत उनके मामले की जांच की जाएगी. हमें यह भी बताया गया है कि उन्होंने वानुअतु में नागरिकता हासिल कर ली है'.

'आईपीएल 2010 के तुरंत बाद ललित मोदी ने भारत छोड़ा'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व उपाध्यक्ष ललित मोदी पर धांधली, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के उल्लंघन का आरोप है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ललित मोदी को आईपीएल 2010 के तुरंत बाद बीसीसीआई से निलंबित कर दिया गया था तभी उन्होंने भारत छोड़ दिया और पता चला है कि वे लंदन में रह रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आरोप लगाया है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए ललित मोदी ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर 753 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.

कहां है वानुअतुवानुअतु दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित है, जो ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में और न्यू कैलेडोनिया के उत्तर-पूर्व में है. वानुअतु 80 से अधिक द्वीपों का एक समूह है, जो मुख्य रूप से ज्वालामुखी और प्रवाल द्वीपों से बना है. यहां मुख्य रूप से बिस्लामा, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषाएं बोली जाती हैं.  

ये भी पढ़ें:

'भारत करे टैरिफ में कटौती, ताकि इंडियन बाजार में हो सके अमेरिका की एंट्री', बोले US के वाणिज्य मंत्री