Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान समेत आठ लोगों की मौत को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में राम राज्य की बात करती है लेकिन यह राम राज्य नहीं है किलिंग राज्य है. लोगों को मार दिया जाता है और सरकार धारा 144 लगा देती है. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में मंत्री के लड़के ने इतने किसानों को मार दिया. हम इसकी निंदा करते हैं.


बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने प्रदर्शनकारी किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दी. इसके बाद हिंसा भड़की. इस मामले में पुलिस ने हंगामा मचने पर अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.


इस मामले में किसानों से बातचीत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की कि उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच करेंगे और घटना में मारे गए चार किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये के मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.


लखीमपुर में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में दोषी कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.


Lakhimpur Kheri Case: एबीपी न्यूज़ से बोलीं प्रियंका गांधी- मंत्री दें इस्तीफा, पीड़ित परिवार से मिले बिना नहीं लौटूंगी