Indian Security Forces Search Operation: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में है और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान दो से तीन आतंकी फंस गए और गोलीबारी हो रही है.

यह इलाका मशहूर अबरबल झरने के पास पड़ता है, जो एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है. यह इलाका पुंछ जिले की सीमा से सटा हुआ है. यहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है. इसके बाद भारी सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा है. सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों पर पहले भारी गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में जवाबी कार्रवाई की गई. 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ एक्शन

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बल लगातार एक्शन में हैं और आतंकियों को चुन-चुनकर पकड़ रहे हैं. इससे पहले दिन में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इसके अलावा, बारामूला में दो आतंकियों को ढेर किया. सुरक्षा बलों ने कथित आतंकवादी रिकॉर्ड वाले 1,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही बांदीपुरा में दो आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है. 

पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ!

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. टीआरएफ आतंकी ग्रुप ने 22 अप्रैल के हमले की जिम्मेदारी ली है. एजेंसियों ने पाकिस्तान से ‘डिजिटल फुटप्रिंट’ का पता लगाया है, जो हमले में पड़ोसी देश की भूमिका को उजागर करता है. 

ये भी पढ़ें: एक और एयरस्ट्राइक की तैयारी? पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी के रडार पर PoK में मौजूद 42 टेरर कैंप