Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार (8 मई) को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया. कुलगाम एनकाउंटर में सुरक्षा बलों को ये तीसरी सफलता मिली है. एक दिन पहले ही सैन्य बलों ने दो आतंकी मार गिराए थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले के रेडवानी इलाके में मुठभेड़ स्थल के पास घरों की तलाशी के दौरान वहां छिपे एक आतंकवादी के साथ गोलीबारी हुई है.


जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान की जा रही है. बता दें कि, बीते दिन मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के वांछित आतंकवादी बासित डार समेत दो उग्रवादी मारे गए थे.


मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हुईं


मिली जानकारी के अनुसार, कुलगाम के रेडवान पाईन इलाके में एक सुरक्षाबलों के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक और आतंकवादी मारा गया है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. सोमवार शाम को शुरू हुई चालीस घंटे तक चली मुठभेड़ आज ख़त्म हो गई. फिलहाल, आतंकियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है और इलाके को साफ किया जा रहा है.


 






लश्‍कर का टॉप कमांडर बासित डार हुआ था ढेर


हाल ही में पुंछ में भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. कुलगाम के रेदवानी पायीन इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरु किया था. यहां कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. इसके बाद पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन शुरू किया गया. इस ऑपरेशन में मारे गए दो आतंकवादियों में एक टीआरएफ का कमांडर बासित डार भी शामिल है, जो 10 लाख रुपये के इनाम वाला A++ कैटागिरी का वांटेड आतंकवादी था.


 राजौरी में आतंकवादियों को पकड़ने का अभियान तीसरे दिन भी जारी 


बता दें कि, उधर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोटे के जंगली इलाके में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के चलते सर्च ऑपरेशन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. यह ऑपरेशन सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था, जिसमें सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.


ये भी पढ़ें: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने गर्भवती महिला के लिए क्यों किया प्रेग्नेंट व्यक्ति शब्द का इस्तेमाल? जानें वजह