नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आज तड़के सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में रेडवानी इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया. हालांकि इस दौरान सेना के एक जवान भी शहीद  हो गए. आतंकियों की पहचान अरवानी के वारिस मलिक और रेडवानी के जावेद भट्ट के रूप में हुई है. सुरक्षाबलों का पुलवामा के त्राल में भी ऑपरेशन चल रहा है. रेशीपुरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर दोनों मुठभेड़ की जानकारी दी.

ये मुठभेड़ ऐसे समय में हो रहे हैं जब जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत आज वोटिंग हो रही है. राज्य के 2,618 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 639 कश्मीर में जबकि 1,979 जम्मू में हैं.

आपको बता दें कि 25 नवंबर को ही सुरक्षाबलों ने सात आतंकियों को ढेर कर दिया था. इन आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी शामिल थे. शोपियां में छह आतंकियों को मार गिराया गया था. हालांकि एक जवान भी इस दौरान शहीद हो गए थे. वहीं पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ढेर हुआ था.

इससे पहले 23 नवंबर को अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक शीर्ष कमांडर शामिल था, जिस पर वरिष्ठ पत्रकार सुजात बुखारी की हत्या का आरोप था.

जम्मू-कश्मीर: सेना का 'ऑपरेशन ऑलआउट' रहा सफल, एक साल में 12 में से 9 कमांडर ढेर

आतंकियों के खिलाफ जून 2017 में सेना ने बड़ा एक्शन लिया था. 12 मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट बनाई गई और फिर 'ऑपरेशन ऑलआउट' शुरू हुआ. इस ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर के 12 मोस्ट वांटेड में से 9 मारे जा चुके हैं. अब सिर्फ तीन आतंकी कमांडर जाकिर मूसा, रियाज नायकू और जीनत उल इस्लाम ही बचे हैं. इस साल अब तक सेना ने 241 आतंकी मार गिराए हैं.