नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के एंटी रोमियो स्कवॉड पर तंज कसते हुए भगवान कृष्ण को सबसे बड़ा मनचला बताने वाले वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने माफी मांग ली है. प्रशांत भूषण ने आज ट्वीट कर इस बात को माना है कि उनके पिछले ट्वीट से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. प्रशांत भूषण ने माफी मांगते हुए विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया है.
इसे मुद्दे पर प्रशांत भूषण पर चौतरफा हमले किए जा रहे थे. राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर आलोचना की जा रही थी. आम लोगों ने वरिष्ठ वकील के आलोचना के तरीके और उनकी समझ से खासे नाराज़ थे.
स्वराज अभियान का बचाव
हालांकि, स्वराज अभियान ने प्रशांत भूषण का बचाव किया था. उनका तर्क था कि ट्वीट यूपी के ऐंटी रोमियो स्क्वॉड के कारगुज़ारोयों पर है. ये टिप्पणी यूपी में चल रहे रोमियो प्रकरण पर है, जिसमें यहाँ वहाँ धर पकड़ चल रही है, किसी भी महिला पुरुष को साथ देखकर कार्रवाई हो रही है, भाई बहन तक पकड़े जा रहे हैं.