Telangana Politics: तेंलगाना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका लगा है. दरअसल, भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के बीजेपी अध्यक्ष कोनेरू सत्यनारायण उर्फ चिन्नी ने मंगलवार (22 अगस्त) को पार्टी छोड़ दी है. वह जल्द ही भारत राष्ट्र समिति (BRS) में शामिल होंगे. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से और एमएलसी कविता से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें पार्टी में आमंत्रित किया.
कोनेरू सत्यनारायण शुक्रवार या शनिवार को बीआरएस में शामिल हो सकते हैं. चिन्नी के पिता दिवंगत कोनेरू नागेश्वर राव तेलुगु देशम पार्टी संस्थापक एनटीआर के करीबी थे और उन्होंने तत्कालीन आंध्रप्रदेश में मंत्री के रूप में भी काम किया था.
बीजेपी ने किया सस्पेंड
इस बीच बीजेपी की स्टेट यूनिट ने पार्टी के नियमों का उल्लंघन करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में चिन्नी को निलंबित कर दिया है. मामले में भाजपा के राज्य महासचिव जी. प्रमेंदर रेड्डी ने कहा कि चिन्नी का निलंबन तुरंत प्रभाव से लागू होगा.
2014 में बीजेपी में हुए थे शामिल
उन्होंने बताया कि चिन्नी ने सोमवार देर रात हैदराबाद में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पार्टी ने यह कार्रवाई की है. चिन्नी ने 2014 में टीडीपी के उम्मीदवार के रूप में कोठागुडेम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. वह 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे.
इस साल तेलंगाना में होने विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि चिन्नी ने बीजेपी से ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. फिलहाल बीआरआस चुनाव की तौयारियों में जुटी है. सीएम केसीआर ने सोमवार (21 अगस्त) को विधानसभा चुनाव के लिए 119 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.
AIMIM के साथ चुनाव लडे़गी बीआरएस
चुनाव में बीआरएस असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमन (AIMIM) के साथ चुनाव लडे़गी.केसीआर ने लिस्ट जारी करते समय कहा था कि वह कामारेड्डी और गजवेल से चुनाव लड़ेगें. वह 16 अक्टूबर को पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे.
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: 'बीजेपी ने ईडी का डर दिखाकर बनाई सरकार, लेकिन...', मध्य प्रदेश में बोले मल्लिकार्जुन खरगे