Union Minister Giriraj Singh on Kolkata Incident: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले को लेकर देश भर में आक्रोश का माहौल है. देशभर के बड़े अस्पतालों में लोगों के इलाज बाधित हो रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के एक बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी 'मां माटी मानुष' को भूल गई हैं, और अब उन्होंने भगवान राम को गाली देना शुरू कर दिया है. कोलकाता में हुई हालिया घटना निर्भया कांड जितनी क्रूर है. भगवान राम शांति और सद्भाव के प्रतीक हैं. वह बंगाल में अन्याय को खत्म करेंगे."
पश्चिम बंगाल सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट की फटकार
कोलकाता की घटना के बाद आइजी कर अस्पताल में हुए तोड़फोड़ को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार क्या कर रही थी. कोर्ट ने सवालिया लहजे में कहा कि यूं ही नहीं इतनी जल्दी 7 हजार लोग इकट्ठा हो गए. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि पीड़िता की तस्वीर मीडिया में ना दिखाई जाए और ना ही सार्वजनिक की जाए.
पश्चिम बंगाल की घटना के बाद केंद्र सरकार सख्त
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले को लेकर Memorandum जारी कर कहा कि वायलेंस होने पर 6 घंटे के अंदर FIR दर्ज हो. इस मेमोरेंडम के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात हेल्थकेयर वर्कर के साथ मारपीट या किसी तरह का वायसलेंस होने पर अस्पताल/इंस्टिट्यूशन के हेड की घटना के 6 घंटे के अंदर FIR दर्ज कराने की जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ें:
'अगर डॉक्टर सुरक्षित नहीं होंगे तो...', कोलकाता के RG अस्पताल में तोड़फोड़ पर हाईकोर्ट सख्त