Kolkata Rape Case News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लॉ स्टूडेंट के साथ कथित गैंगरेप मामले ने देश को हिलाकर रख दिया है. इससे कुछ महीने पहले ही आरजी कर बलात्कार-हत्या मामला सामने आया था. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने कस्बा इलाके से साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के 31 वर्षीय पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अन्य 2 आरोपी जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय छात्र बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार रेप के वीडियो वाले मोबाइल फोन, जिनमें 24 वर्षीय पीड़िता को चुप रहने के लिए धमकाने के वीडियो बनाए गए हैं, उन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस केस में मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा पेशे से वकील है.

प्रदीप भंडारी ने ममता सरकार पर साधा निशानाबीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और पार्टी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने आरोपी की कई तस्वीरें पोस्ट कर ममता सरकार पर निशाना साधा है. तस्वीरों में मिश्रा तृणमूल नेताओं अभिषेक बनर्जी, स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और मुख्यमंत्री की पार्षद कजरी बनर्जी के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है.

प्रदीप भंडारी ने कहा, "एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार आरोपियों के साथ खड़ी दिख रही है. मनोजीत मिश्रा टीएमसी सदस्य हैं. चाहे वह आरजी कर बलात्कार और हत्या का मामला हो, जहां ममता बनर्जी ने पीड़िता के माता-पिता को चुप कराने की कोशिश की थी या अब, जब आरोपी टीएमसी सदस्य है."

'यह सिर्फ एक अपराध नहीं है बल्कि हाई लेवल का कवरअप है'अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चौंकाने वाली रिपोर्ट बताती है कि कॉलेज के अधिकारियों को अपराध के दौरान गेट बंद करने का निर्देश दिया गया था. मनोजित को यह छूट किसने दी? उसे किसने बचाया? यह सिर्फ एक अपराध नहीं है बल्कि यह सर्वोच्च स्तर का कवर-अप है.

उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी बलात्कारियों और बलात्कारियों के रक्षकों की पार्टी है. हम ममता बनर्जी के शासन को न्याय की आवाज को दबाने नहीं देंगे. बीजेपी पीड़ित के साथ मजबूती से खड़ी है, न्याय मिलने तक हम लगातार लड़ते रहेंगे. 

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने क्या कहा ?इस मामले पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि वे पुलिस से जानकारी लिए बिना कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. तीनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

'पैर पकड़े, गिड़गिड़ाई, लेकिन वे खींचकर रूम में ले गए और...' कोलकाता गैंगरेप की पीड़िता की दिल दहलाने वाली आपबीती