कोलकाता: भगवान श्रीकृष्ण भक्ति के प्रचार की अंतरराष्ट्रीय संस्था इस्कॉन ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है. बसीरहाट से सांसद नुसरत 25 जून को पहली बार संसद में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और साड़ी में पहनकर संसद पहुंचीं थी. तभी से वह चर्चा में हैं.

नुसरत जहां के विचार हमारे विचारों से मिलते हैं- इस्कॉन के प्रवक्ता

नुसरत जहां को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर इस्कॉन के प्रवक्ता ने कहा है, ‘’हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं. हमने देखा है कि नुसरत जहां के विचार हमारे विचारों से मिलते हैं. वह भी हमारी तरह सभी धर्मों का आदर करती हैं. ऐसे में एक नए राजनेता के रूप में वह निश्चित ही आज के युवाओं को अपने विचारों से प्रभावित करेंगी. इसी लिए इस्कॉन ने उन्हें निमंत्रण दिया है.’’

सभी धर्मों को सम्मान देने की मेरी सोच नहीं बदल सकती- नुसरत 

वहीं, इस्कॉन के प्रवक्ता की तारीफ के बाद नुसरत जहां ने कहा, ‘’मैं धर्मनिरपेक्ष थी, हूं और रहूंगी. सभी धर्मों को सम्मान देने की मेरी सोच नहीं बदल सकती.’’ इससे पहले मुस्लिम कट्टरपंथियों की तरफ से सिंदूर और साड़ी पहनने को लेकर उनकी आलोचना किए जाने पर उन्होंने कहा था, ‘’किसी को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि वह क्या पहनती हैं क्योंकि ‘‘धर्म कपड़ों से परे होता है.’’

मौलवियों ने नुसरत के खिलाफ जारी किया था फतवा

बता दें कि उत्तर प्रदेश में देवबंद के मौलवियों के एक धड़े ने नुसरत जहां के खिलाफ कथित तौर पर ‘फतवा’ भी जारी किया था. मौलवियों ने दावा किया था कि नुसरत ने जैन धर्म में शादी कर इस्लाम का अपमान किया और उनके वस्त्र को ‘‘गैर इस्लामिक’’ बताया.

दरअसल 29 साल की नुसरत जहां ने जून में तुर्की में व्यवसायी निखिल जैन से शादी की थी और इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने संसद में शपथ ली. तब वह वहां मांग में सिंदूर, लाल साड़ी और हाथों में चूड़ियां पहनकर आईं थी. शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘वंदे मातरम’ भी कहा था.

यह भी पढ़ें-

‘बैटमेन’ विधायक से पीएम मोदी नाराज़, दो टूक कहा- बेटा सांसद का हो या मंत्री का, ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं नहीं माने राहुल: नए अध्यक्ष की तलाश शुरू, दो दलित चेहरों की रेस में सुशील कुमार शिंदे सबसे आगे IN Depth: जायरा का बॉलीवुड को अलविदा, जानें उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ा अब तक का सफरनामा IND Vs BAN: बड़े उलटफेर करने के लिए जाना जाता है बांग्लादेश, भारत के लिए चुनौती आसान नहीं