हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. कोडेला शिवप्रसाद राव पर विधानसभा के करोड़ों के फर्नीचर चुराने के आरोप थे. परिवार ने पुलिस को बताया है कि वह काफी समय से मानसिक तनाव में थे. कोडेला की आत्महत्या पर राजनीति भी शुरू हो गई है. तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने कहा है कि वाईएसआरसीपी सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही थी, इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है.
प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव 72 साल के थे. प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राव ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. राव ने सुबह लगभग 11 बजे बंजारा हिल्स स्थित अपने आवास में सीलिंग फैन से एक कपड़ा बांध कर फांसी लगा ली.
राव की बेटी ने ड्राइवर और चौकीदार की मदद से उन्हें बसवातारकम इंडो-अमेरिकन कैंसर हास्पिटल पहुंचाया, जिसके वह संस्थापक अध्यक्ष थे. चिकित्सकों ने कहा कि राव को जब सुबह लगभग 11.35 बजे लाया गया था, तब उनके शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं थी. चिकित्सक उन्हें बचा पाने में विफल रहे और दोपहर बाद 12.39 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
वह मानसिक तनाव में थे- पुलिस से परिवार
पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत का एक मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है. पुलिस उपायुक्त ए.आर. श्रीनिवास ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक तनाव में थे. तेदेपा नेताओं ने इसे सरकार द्वारा की गई हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि राव झूठे मामलों के कारण अत्यधिक मानसिक तनाव में थे. हालांकि वाईएसआरसीपी ने तेदेपा के आरोपों का खंडन किया है. सत्ताधारी पार्टी को संदेह है कि परिवार में मतभेदों के कारण राव ने आत्महत्या की है.
कौन थे कोडेला शिवप्रसाद राव?
पेशे से चिकित्सक राव ने तेदेपा संस्थापक एन.टी. रामा राव के निमंत्रण पर 1982 में राजनीति में कदम रखा था. गुंटूर जिले के एक वरिष्ठ तेदेपा नेता राव ने अविभाजित आंध्र प्रदेश में एन.टी. रामा राव और एन. चंद्रबाबू नायडू सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया था. वह 2014 से 2019 तक विधानसभा अध्यक्ष भी रहे. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में वह हार गए थे. छह बार विधायक रह चुके राव के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है.
राव और उनके बेटे शिवराम कृष्णा के खिलाफ पिछले महीने आंध्र प्रदेश पुलिस ने मामला दर्ज किया था. उनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने विधानसभा के फर्नीचर अनधिकृत तरीके से अपने परिसरों में पहुंचा दिए थे. कुछ फर्नीचर गुंटूर में शिवराम कृष्णा के एक मोटरबाइक शोरूप से बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: BJP युवा मोर्चा ने 'शक्ति दिवस' के रूप में मनाया PM मोदी का जन्मदिन, 69 किलो लड्डू से बना केक काटा गडकरी की खरी खरी, कहा- टिकट नहीं पाने वाले खेलते हैं जातिकार्ड, सिर्फ आरक्षण से समाज का विकास नहीं होता यौन शोषण के आरोप में घिरे चिन्मयानंद की अचानक तबीयत बिगड़ी, कल पीड़िता ने दर्ज कराया था बयान PM मोदी से मिलने के लिए ममता बनर्जी ने मांगा समय, इन मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद