नई दिल्ली: दिल्ली में अफसर और सरकार के झगड़े के बीच आम आदमी पार्टी इस बात की आशंका जता रही है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को बर्खास्त कर सकती है. दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस मांग भी कर रही है और ऐसा माहौल भी बनता दिख रहा है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक केंद्र दिल्ली में तख्तापलट का खतरा मोल नहीं लेगा. क्योंकि सरकार बर्खास्त होने से केजरीवाल को जनता की सहानुभूति मिलेगी. मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट हो जाएगा. 2019 नजदीक है, दिल्ली का असर दूसरे राज्यों पर पड़ सकता है. यानी केजरीवाल और अफसरों का विवाद संवैधानिक संकट की ओर तो बढ़ रहा है लेकिन सरकार गिरने की आशंका कम है.

दिल्ली में संवैधानिक संकट कितना बड़ा? सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के सारे आईएएस अफसरों ने बगावत कर दी है. दिल्ली के आईएएस अफसरों को देश के 24 और राज्यों के अफसरों से समर्थन है. दिल्ली सरकार में एक अफसर जो पूर्व आईएएस हैं उन्होंने विरोध में इस्तीफा दिया है. आईएएस अफसर के अलावा विभागाध्यक्ष और निचले स्तर के कर्मचारी भी विरोध में हैं.