नई दिल्ली: 3 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है. वीडियो के वायरल होने के पीछे वजह भी खास है दावा है कि सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ के जवान हैं. वायरल वीडियो शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि बीएसएफ जवानों ने वाघा बॉर्डर पर इस अंदाज में होली का जश्न मनाया है.

ABP न्यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल की वायरल वीडियो की पड़ताल में एबीपी न्यूज को ये वीडियो मिला. इसी वीडियो में एक जगह कुछ लड़कियां वंदे मातरम पर प्रस्तुति दे रही थीं और पीछे एक बोर्ड पर बीएसएफ लिखा दिखाई दे रहा था. यानि ये साफ है कि ये कार्यक्रम बीएसएफ का ही था लेकिन कब और कहां का था ये साफ होना बाकी है.

एबीपी न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाया तो सामने आया कि वीडियो तो वाघा बॉर्डर का ही है लेकिन होली के दिन का नहीं. गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को वाघा बॉर्डर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें BSF जवानों ने अपना ये हुनर सबके सामने रखा. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ है.