नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, मैसेज और वीडियो वायरल होते हैं. इन वायरल फोटो, मैसेज और वीडियो के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ भी चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है.
तस्वीर के जरिए क्या दावा किया जा रहा है ? सोशल मीडिया पर अखबार में छपी एक खबर की कटिंग के जरिए दावा किया जा रहा है कि सब्सिडी छोड़ने को रेलवे भी गिव इट अप स्कीम ला रही है. एलपीजी की तरह अब रेलवे भी टिकट पर मिलने वाली रियायत छोड़ने का विकल्प देगा, प्रभु यात्रियों से सब्सिडी छोड़ने का अनुरोध करेंगे.
क्या है वायरल हो रही खबर का सच? एबीपी न्यूज़ ने इस खबर की पड़ताल की. पड़ताल के लिए एबीपी न्यूज़ ने सबसे पहले रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना से बात की. अनिल सक्सेना ने बताया, ''फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. सिनियर सिटीजन के कंसेसन मे बदलाव है. पहले दो विकल्प थे..सब्सिडी लेना है या छोड़ना है अब तीन विकल्प दिए जाएंगे. सब्सिडी आधा लेना है, पूरा लेना है या छोड़ना है.''
रेलवे के पीआरओ ने ये साफ किया कि रेलवे पूरी तरह से सब्सिडी छोड़ने की कोई योजना नहीं ला रही है. सीनियर सिटीजन को जो सब्सिडी चुनने के लिए जो विकल्प दिए जाते हैं उसमें थोड़े बदलाव किए गए हैं. इससे आम नागरिक के रेल बजट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसलिए आपको घबराने और परेशान की जरूरत नहीं है.
हमारी पड़ताल में रेल सब्सिडी छोड़ने वाला दावा झूठा साबित हुआ है.