नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दावा कर रहा है कि बीजेपी विधायक की गाड़ी है जिस पर किन्नरों ने पत्थर फेंका है.

क्या दिख रहा है वीडियो में? वीडियो ट्रैफिक में ही खड़ी एक कार से बनाया जा रहा है जिसमें मौजूद आदमी इन किन्नरों के बारे में कुछ कमेंट्री भी कर रहा है. पीले सूट में खड़ा किन्नर अचानक गाड़ी की ड्राइवर सीट की तरफ बढता है लेकिन जैसे ही गाड़ी बढ़ने लगती है किन्नरों के तेवर भी बदल जाते हैं. एक गाड़ी के पीछे शीशे पर हमला करता है वहीं दूसरा सड़क से पत्थर उठाकर गाड़ी पर फेंक देता है.

कुछ सेकेंड बाद वही सफेद कार आगे से यूटूर्न लेती है और सड़क के इस पार ख़ड़े किन्नर एकदम से सड़क से पत्थर उठाकर सड़क के उस पार दौड़ना शुरू कर देते हैं. हरे सूट वाला किन्नर हाथ में बड़ा सा पत्थर लेकर बढ़ता है औऱ पत्थर फेंकते ही गाड़ी का पीछे का शीशा टूट जाता है और गाड़ी वहीं रूक जाती है.

गाड़ी रूकते ही किन्नर वहां से भागने लगते हैं लेकिन तभी गाड़ी से दो लोग निकलते हैं. गुस्से से तिलमिलाया आदमी पत्थर उठाता है औऱ किन्नर पर हमला कर देता है. किन्नर वहां से भाग खड़े होते हैं और ये लोग उन्हें पकड़ने के लिए उनका कुछ दूर तक पीछा करते हैं. लेकिन वहीं वीडियो खत्म हो जाता है इसलिए आगे क्या हुआ ये पता नहीं लग पाता.

एबीपी न्यूज़ ने की वायरल वीडियो की पड़ताल एबीपी न्यूज़ ने वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि जिसकी गाड़ी पर हमला किया गया है वो बीजेपी नेता सुखचैन सिंह की है. सुखचैन सिंह ने कहा, ''गाड़ी मेरी थी, घटना द्वारका के आशीर्वाद चौक की है. 17 जनवरी को शाम करीब 3-4 बजे मैं वहां से गुजर रहा था.रेडलाइट पर जब गाड़ी खड़ी थी तो तीन-चार किन्नर वहां पर आ गए और शीशा खटका कर मुझसे पैसे का डिमांड करने लगे.मैंने जब पैसे देने से मना कर दिया तो वो गंदी-गंदी गालियां निकालने लगी. पहले पत्थर मारा गाड़ी पर और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया.''

एबीपी न्यूज़ ने घटना का दूसरा पक्ष जानने के लिए किन्नरों से संपर्क करने की कोशिश की. एबीपी न्यूज़ उसी चौराहे पर गया लेकिन वहां कोई किन्नर नहीं मिला.

घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की गई हालांकि सुखचैन सिंह ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.फिलहाल वो कोई कारवाई नहीं चाहते हैं.

हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.