नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, मैसेज और वीडियो वायरल होते हैं. इन वायरल फोटो, मैसेज और वीडियो के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या दावा कर रहा है वायरल वीडियो? वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि कंटीले तारों के बीच एक फिसलने वाली चीज़ लगी है और उससे गाय फिसल फिसल कर एक तरफ से दूसरी तरफ आ रही हैं. इस वीडियो के जरिए गो तस्करी का आरोप लगाया जा रहा है.
क्या है वायरल वीडियो का सच? वीडियो कहां का ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने बीएसएफ से संपर्क किया. बीएसएफ का कहना है कि ये वीडियो भारत बांग्लादेश सीमा पर पशुओं और मानव तस्करी का हो सकता है. लेकिन साफ तौर पर बीएसएफ ने वीडियो की पुष्टि नहीं की ना ही वीडियो को गलत बताया.
बीएसएफ इस तस्करी को रोकने की कोशिश करते हैं तो जवानों को फायरिंग करनी पड़ती है जिसके कारण कई बार कई बांग्लादेशी नागरिकों की मौत हुई है. इन मौतों के कारण कई बार दोनों देशों के राजनयिक संबंधों में कड़वाहट आई है. लेकिन इन परिस्थितियों में भी बीएसएफ की कोशिश है कि गायों की तस्करी पर लगाम कसी जाए.
सूत्रों के मुताबिक, भारत बांग्लादेश बार्डर काफी लंबा है. यहां पर दो जवान 700-800 मीटर लंबी सरहद की पेट्रोलिंग करते हैं. कहीं कहीं पर गश्त करते वक्त गैप रह जाता है, जिसका फायदा तस्करी करने वाले उठाते हैं.
हो सकता है वीडियो भी ऐसे ही समय बनाया गया हो जब जवान दूसरे छोर पर गश्त लगा रहे हों और एक छोर पर काफी देर तक गैप रह गया हो. पड़ताल में वीडियो सच साबित हुआ है.