नई दिल्ली: हिंदुस्तान के किसी भी कोने की क्रिकेट टीम अगर पाकिस्तानी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी तो हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए दावा है कि इंडिया की क्रिकेट टीम पाकिस्तान की जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरी थी.
सोशल मीडिया पर एक मिनट 45 सेकेंड का एक वीडियो पहुंचा तो हड़कंप मच गया. तस्वीरें देखकर पता चल रहा है कि मैच के पहले दो टीमें तैयार खड़ी हैं और मैच शुरू होने से पहले नेशनल एंथेम गाया जा रहा है. ना तो हिंदुस्तान का नेशनल एंथेम है और ना ही हमारे देश की जर्सी.
सोशल मीडिया पर दावा है कि ये तस्वीरें कश्मीर की हैं और ये खिलाड़ी कश्मीर क्लब के हैं जिन्होंने मैच से पहले पाकिस्तान की जर्सी पहन रखी थी. दावा चौंकाने वाला है आखिर कश्मीर के खिलाड़ी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जर्सी क्यों पहनेंगे?
एबीपी न्यूज़ ने की वायरल वीडियो की पड़ताल वीडियो के जरिए दावा ये भी है कि जो नेशनल एंथेम गा रहे थे वो भी पाकिस्तान का है. हमने पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम का एक वीडियो निकाला जहां वो नेशनल एंथेम गा रहे थे. हमने दोनों वीडियो को मैच किया कि क्या दोनों में एक ही गीत गाया जा रहा है. दोनों में पाकिस्तान का ही राष्ट्रगान था.
हमने श्रीनगर में वायरल वीडियो की पड़ताल की
पड़ताल में पता चला कि 2 अप्रैल को कश्मीर के गांदरबल जिले के वायिल मैदान में एक मैच हुआ था. बाबा दरियाउद्दीन टीम के खिलाड़ियों ने हरे रंग की जर्सी पहन रखी थी जबकि दूसरी टीम सफेद जर्सी में थी. मैच शुरू होने से पहले कमेंट्रेटर ने औपचारिक रूप से एलान किया कि पाकिस्तान के सम्मान में पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया जाएगा.
यानि कश्मीर के गांदरबल में खिलाड़ियों ने ऐसा किया था. इस घटना का संज्ञान लेते हुए उन खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रहे थे. एनआईए यानि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम केस की जांच के लिए रवाना हो चुकी है. खिलाड़ियों के माता-पिता गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.