नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, मैसेज और वीडियो वायरल होते हैं. इन वायरल फोटो, मैसेज और वीडियो के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं.

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के जरिए दावा है कि बीजेपी के एक सांसद महोदय हीरोइन के सामने घुटने टेके बैठे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस 46 सेकेंड के वीडियो में अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान और मनोज तिवारी तीन किरदार हैं.

लोग इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी तो ताने भी दे रहे हैं. 10 मार्च को एक टीचर से बदतमीजी की घटना का हवाला देते हुए लोग मनोज तिवारी के अनुष्का के सामने घुटनों पर बैठकर गाना गाने से नाराज हो रहे हैं.

पड़ताल में क्या पता चला ? वाराणसी में मनोज तिवारी ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के लिए भोजपुरी गाना गाया था. शाहरुख और अनुष्का अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे थे.

मनोज तिवारी डांस कर रहे थे, शाहरुख के साथ घुटनों पर बैठकर अनुष्का के लिए गाना गा रहे थे. लेकिन तब वो बीजेपी सांसद के तौर पर नहीं एक कलाकार बनकर वहां थे. इसमें मनोज तिवारी ने कुछ गलत नहीं किया लेकिन जब 10 मार्च के दिन एक शिक्षिका ने उनसे गाने का अनुरोध किया तो उन्हें तमीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था.

मनोज तिवारी को याद रखना चाहिए था कि वो नेता होने के साथ-साथ एक कलाकार भी हैं. वो एक स्कूल का कार्यक्रम था जहां सैकड़ों बच्चों के सामने उन्होंने एक शिक्षिका को बदतमीज साबित करने की कोशिश की.

हमारी पड़ताल में हीरोइन के सामने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घुटने टेकने वाला वीडियो सच साबित हुआ है.