नई दिल्ली: साल 2017 खत्म होने को है और इस साल सोशल मीडिया का एक अलग ही जलवा रहा है. खासतौर पर अगर में हम माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की बात करें तो इस साल लोगों ने इस पर अपनी डिपेंडेंसी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले ज्यादा बढ़ी है. आज हम आपको कुछ ट्वीट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर  खूब लाइक और बहुत रिट्वीट भी किया गया.


जिन ट्वीट्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं ये वो ट्वीट्स हैं जो बहुत दिन तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे. इनमें वे ट्वीट शामिल हैं, इस लिस्ट में विराट और अनुषका की शादी से लेकर पद्मावती विवाद, आधार कार्ड और तैमूर अली खान के बर्थ-डे से लेकर कई अहम इवेंट शामिल हैं. जिनसे आप पहले से ही रुबरु होंगे.. लेकिन आप भी नहीं जानते होंगे कि ये सबसे चर्चित ट्वीट बन गए हैं. आप भी पढ़िए नीचे दिए गए टॉप ट्वीट्स