नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली चीजें भी अजीब ही होती है. कई अजीब तस्वीरें, वीडियो और मैसेज सोशल मीडिया पर आते ही ध्यान खींच लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान है. दरअसल वीडियो में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मोदी की जीत के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के मोदी के लिए प्रचार करने वाले वीडियो पर लोग इसलिए भी यकीन कर रहे हैं क्योंकि जब ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए अमेरिका में चुनाव प्रचार कर रहे थे तो उनका नारा मोदी वाला था.

अब यूपी चुनाव से ठीक पहले ये वीडियो सोशल मीडिया तक पहुंचा तो लोग कनफ्यूज हो गए. वीडियो के साथ एक तस्वीर भी है इस तस्वीर में यूपी का नक्शा है साथ ही मोदी अमित शाह, समेत कई नेताओं की तस्वीर भी है.

वायरल तस्वीर के साथ एक मैसेज भी है जिसमें लिखा है, ''विश्व के शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति ने भी किया बीजेपी का समर्थन. क्या आप भी बीजेपी के साथ हो? हां या नहीं. यदि हां तो पोस्ट शेयर कर अपना समर्थन दें.''

वहीं वायरल वीडियो में ट्रंप अपने दफ्तर में बैठे दिखाई दे रहे हैं जिसमें वो अपने हाथ में एक फाइल उठाते हैं जिसमें एक तरफ लिखा है बीजेपी को वोट दीजिए जबकि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है अबकि बार मोदी सरकार.

ABP न्यूज ने तस्वीर और वीडियो पड़ताल की हमने सबसे पहले इंटरनेट पर ऐसी खबर की तलाश की. वो इसलिए अगर अमेरिका के राष्ट्रपति मोदी के लिए चुनाव प्रचार करते तो दुनिया भर के अखबार उस खबर उस तस्वीर को जगह देते. अमेरिका में ये खबर सुर्खियों में होती लेकिन हमें ऐसी कोई खबर कहीं भी नहीं मिली. हमारी पड़ताल में आगे ट्रंप का ठीक वैसा ही एक वीडियो मिला जैसा वायरल वीडियो था. ये वीडियो 28 जनवरी 2017 की तारीख था यानि अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के करीब एक हफ्ते बाद का.

ट्रंप ने अमेरिका को फिर से महान बनाने की बात करते हुए भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही थी. इस ओर कदम उठाते हुए ट्रंप ने सरकारी अधिकारियों द्वारा किसी भी अन्य देश की ओर से अमेरिका में लॉबिंग करने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. ये उसी वक्त की तस्वीर है लेकिन असली कहानी ये नहीं है.

इंटरनेट पर 28 जनवरी के वीडियो को उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई और कहानी कुछ और ही बन गई. जबकि सच ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने मोदी की जीत के लिए किसी तरह का कोई प्रचार नहीं किया है. ठीक यही छेडखानी ट्रंप की तस्वीर के साथ भी हुई थी. एबीपी न्यूज की पड़ताल में डॉनल्ड ट्रंप के मोदी की जीत के लिए प्रचार करने वाला दावा झूठा साबित हुआ है.