नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चे की तरह देखा जा रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गठबंधन को लेकर सपा नेता आजम खान गुस्से में दिख रहे हैं. जानिए गठबंधन पर आजम खान के गुस्से का सच क्या है?

वीडियो में क्या दावा किया जा रहा है?

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि आजम खान सपा-बसपा गठबंधन से आग बबूला होकर बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस वीडियो में आजम खान कह रहे हैं, ‘’क्या जुल्म नहीं किए बसपा ने आप पर और हम पर. कोई हया नाम की चीज़ नहीं है. बसपा को वोट करोगे? मत करो बसपा को वोट. अगर थोड़ी सी भी शर्म है तो बीजेपी को वोट करो सीधे.’’

वायरल वीडियो में आजम खान सीधे तौर पर बीएसपी से नाराजगी और बीजेपी को वोट देने की बात कह रहे हैं. आजम खान का वीडियो बीजेपी को वोट देने की बात कहकर खूब वायरल किया जा रहा है. लेकिन क्या सच में आजम खान ने ऐसा बयान दिया है या फिर ये सोशल मीडिया पर होने वाली कोई शरारत है.

खुले तौर पर सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन कर चुके हैं आजम

बता दें कि शनिवार को सपा-बसपा गठबंधन के एलान के बाद आजम खान ने मीडिया से बात की थी और उन्होंने खुले तौर पर गठबंधन के समर्थन में बयान दिया. सवाल उठता है कि क्या सिर्फ दो दिन में दो ऐसे विरोधाभासी बयान आजम खान दे सकते हैं?

पड़ताल में सामने आई वीडियो की सच्चाई

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में तेज नारायाण पांडे अयोध्या सीट से एसपी के उम्मीदवार थे. तेज नारायण पांडे अखिलेश के करीबी हैं और मंत्री भी रहे हैं. यानी वीडियो से ही ये साफ हुआ कि ये बयान आजम का तेज नारायण पांडे के पक्ष में यानी चुनाव के लिए दिया गया था.

एसपी-बीएसपी गठबंधन के खिलाफ नहीं दिया आजम ने बयान

पड़ताल में ये साफ हो गया कि आजम खान ने बीएसपी के खिलाफ ये बातें कही थीं. लेकिन ये वक्त 2017 का विधानसभा चुनाव था. जब एसपी और बीएसपी अलग अलग लड़ी थी और बीजेपी के हाथों बुरी तरह हारी थी. बीएसपी के खिलाफ बोलने की बात तो सही है लेकिन ये वीडियो एसपी-बीएसपी गठबंधन बनने के बाद का नहीं है.

यह भी पढ़ें-

सोशल मीडिया पर वायरल हुई BSP लोकसभा उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट, मायावती को बनाया सहारनपुर से उम्मीदवार

राज ठाकरे ने बेटे की शादी में राहुल गांधी, आडवाणी को भेजा न्‍योता, पीएम मोदी- अमित शाह को किया इग्‍नोर

कर्नाटक: BJP के संपर्क में कांग्रेस-JDS के विधायक, CM कुमारस्वामी बोले- सरकार पर संकट नहीं

यूपी: शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह ‘चाबी’