नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्य मंत्रियों सहित कुल 46 मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इस कैबिनेट गठन की खास बात ये रही कि भारी संख्या पर बदलबदलू नेताओं को मंत्री पद से नवाज़ा गया. किन-किन बदलबदलू नेताओं को मिली लाल बत्ती स्वामी प्रसाद मौर्य  (कैबिनेट मंत्री)
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव से एन पहले मायावती का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था
  • बीएसपी में मौर्य की हैसियत नंबर दो नेता थी
  • कुशीनगर के पडरौना से चुनाव जीते हैं.
  • कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं
रीता बहुगुणा जोशी (कैबिनेट मंत्री)
  • कांग्रेस को अपना घर बताने वाली रीता बहुगुणा जोशी ने चुनाव से एन पहले बीजेपी का दामन थामा था.
  • रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट से विधायक हैं.
  • कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं. सूबे की कद्दावार नेता हैं
  • उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं
  • आपके भाई विजय बहुगुणा उत्तराखंड में सीएम रह चुके हैं और अब वो भी बीजेपी में हैं
दारा सिंह चौहान  (कैबिनेट मंत्री)
  • चुनाव के दौरान बीजेपी ने सबसे भारी नुकसान मायावती का ही किया, सबसे ज्यादा नेता उसी पार्टी से आए, दारा सिंह चौहान भी उसमें शामिल हैं
  • दारा सिंह चौहान बीएसपी से सांसद रह चुके हैं
बृजेश पाठक  (कैबिनेट मंत्री)
  • हाथी की सवारी करके कमल थामने वाले बृजेश पाठक को भी मंत्री पद दिया गया है.
  • बहुजन समाज पार्टी से बर्खास्तगी के चंद मिनट बाद ही पाठक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
  • लखनऊ सेंट्रल से विधायक चुने गए हैं.
  • ब्राह्माण जाति से आते हैं.
एसपी सिंह बघेल (कैबिनेट मंत्री)
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी एसपी सिंह बघेल भी मंत्री बनाए गए हैं
  • राज्यसभा और लोकसभा का सदस्य रह चुके हैं
  • सपा और बसपा में रह चुके हैं
  • सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं
नंद गोपाल कुमार नंदन (कैबिनेट मंत्री)
  • कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं, बीएसपी में रह चुके हैं
  • इलाहाबाद दक्षिण से विधायक चुने गए