नई दिल्ली: मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक 'पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम' में नए किसान अपना नाम जुड़वा सकते हैं. नए वित्तीय वर्ष के लिए किसानों के नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस योजना का सीधा लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मिलता है. इस योजना केस तहत सभी किसानों को साल में तीन बार अलग-अलग किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं.

नया वित्तीय साल शुरू होने पर नए किसानों को इसमें अपना नाम जुड़वाने का मौका दिया गया है. इसके साथ ही आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम इस लिस्ट में है नहीं.  कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते बाहर आने जाने पर पाबंदी है. ऐसे में नाम जोड़ने और चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया में तेजी आई है. नाम जोड़ने और तेक करने की यह प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाना होगा. यहां पर किसान अपना नाम चेक कर सकते हैं और नया नाम जुड़वा सकते हैं. कृषि मंत्रालय पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की नई लिस्ट अप्रैल के आखिर में या फिर मई महीने की शुरुआत में जारी कर देगा. लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं, किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, इस तरह की आपको www.yojanagyan.in पर मिल जाएगी. अच्छी बात यह है कि यह सभी जानकारी हिंदी में भी उपलब्ध है. चौथी नहीं खाते में आएगी 5वीं किस्त कोरोना महामारी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि योजना  की अप्रैल/मई 2020 की एक किस्त जमा की जाएगी. इसके बाद 2000 रुपये की पांचवीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जाएगी. वहीं लिस्ट में जुड़े नए किसानों के खाते में पहली किस्त मिलेगी. कृषि मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन में सरकार लगातार किसानों के खाते में 2,000 रुपये की रकम भेज रही है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अगर यह पैसा आपके खाते में नहीं पहुंच रहा है तो आप ऑनलाइन की इसका स्टेटस भी जान सकते हैं. इस स्कीम को लेकर आपके गांव में क्या स्थिति है, किसे पैसा मिला किसे नहीं मिला, यह सब जानकारी भी मिल सकेगी. वेबसाइट पर पूरे देश के किसानों की लिस्ट मौजूद है. ऑनलाइन कैसे देखें लिस्ट? स्टेप 1 - सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं. स्टेप 2 - इस वेबसाइट के मेन्यू बार में आपको 'किसान कोना' नाम से एक सेक्शन मिलेगा. स्टेप 3 - किसान कोना में आने के बाद 'लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करें स्टेप 4 - इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी देनी होगी. स्टेप 5 - यह सारी जानकारी भरने के बाद सबसे आखिर में 'रिपोर्ट प्राप्त करें (Get Report)' पर क्लिक करें. स्टेप 6- आपके सामने मांगी गयी जानकारी उपबल्ध है. आप चाहें तो इसे प्रिंट भी कर सकते हैं.