Modi Cabinet Reshuffle: केंद्र की नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तान अगले 48 घंटों में हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के नाम पर भी मुहर लग गई है, बस जल्द ही इन नामों का एलान कर दिया जाएगा. पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. जानिए जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम और बंगाल से कितने मंत्री बनाए जा सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर

  • एक मंत्री बनाया जा सकता है.

लद्दाख

  • एक मंत्री शामिल हो सकता है.

असम

  • एक से दो मंत्री शामिल
  • पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोणोवाल को मौका मिलना संभव

पश्चिम बंगाल

  • शान्तनु ठाकुर
  • निशीथ प्रामाणिक

ओडिशा

  • एक मंत्री

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं. वर्तमान में 53 मंत्री हैं, यानी 28 मंत्रियों को जोड़ा जा सकता है. पश्चिम बंगाल से निशीथ प्रामाणिक या दिलीप घोष को शामिल किया जा सकता है.

मंत्रिमंडल में इन दो बातों का रखा जा रहा है विशेष ख्याल

हाल के दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरकार और संगठन के बीच कई दिनों तक लंबी बैठकें हुई. जिसमें मौजूदा मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की गई. जबकि नए चेहरों के चयन पर भी विचार किया गया. सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल में दो बातों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. पहला 2022 में उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव. दूसरा एनडीए के कुनबे को बढ़ाने पर जोर.

यह भी पढ़ें-

संघ प्रमुख ने कहा- ‘हिंदू-मुस्लिम का DNA एक’,  ओवैसी-दिग्विजय के पलटवार से भड़कीं VHP, कहा- हम सब एक मां की संतान

आज ममता की TMC में शामिल हो सकते हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत