नई दिल्लीः महेंद्र सिंह धोनी ने कल रात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद देशभर में उनके प्रशंसक इमोशनल हो गए.बल्लेबाज और विकेटकीपर धोनी ने नेतृत्व में नेशनल टीम और उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कई जीत दर्ज की है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले धोनी ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मैसेज के जरिए रिटारमेंट की घोषणा की.
इसके बाद जल्द ही सोशल मीडिया उनका नाम और #DhoniRetires के साथ ऑनलाइन ट्रेंड करने लगा. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनके योगदान को याद किया जाने लगा. कई क्रिकेट प्रेमियों ने उनसे एक फेयरवेल मैच खेलने की मांग की. क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ कई बिजनेस ब्रांड्स भी धोनी के प्रति अपना प्यार दिखाने में शामिल हुए.