नई दिल्ली: तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का कल रात तकरीबन 11.30 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. 75 दिन अस्पताल में रहने के बाद जयललिता ने अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर है. आज जयललिता के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर उनके राजनीतिक गुरू एमजी रामचंद्रन की समाधि के पास दफनाया गया.


जयललिता अपने पीछे भारी चल-अचल संपत्ति छोड़ गई हैं. हलफनामे के मुताबिक जयललिता के पास 21 किलो 280 ग्राम सोना, 1250 किलो चांदी था. अगर बात की जाए जमीन की तो उनके पास खेतिहर जमीन रंगा रेड्डी जिले, हैदराबाद में साढ़े 14 एकड़ और कांचीपुरम जिले में 3.43 एकड़ जमीन थी जिसकी कीमत 14 करोड़ 44 लाख है.

कॉमर्शियल बिल्डिंग जयललिता के पास पोएश गार्डेन, चेन्नई में था जिसकी कीमत 7 करोड़ 83 लाख है. वार्ड नंबर 8, ब्लॉक नंबर-3, प्लॉटनंबर- 36 श्रीनगर कॉलोनी, हैदराबाद में 5 करोड़, 4 लाख की कॉमर्शियल बिल्डिंग उनके पास था.

वहीं GH -18, ग्राउंड फ्लोर , parsn manere, तेयनापेट गांव, चेन्नई-6 में 5 लाख और सेंट मैरी रोड, मांडवेली, चेन्नई-28 में 43 लाख का कॉमर्शियल बिल्डिंग था.

जानें, रेजिडेंशियल बिल्डिंग के बारे में...

चेन्नई के पोश गार्डन स्थित निवास वेदा निलायम की मौजूदा कीमत 43.96 करोड़ रुपये है. एफीडेविट के मुताबिक यह निवास उन्होंने 1967 में महज 1.32 लाख रुपये में खरीदा था.

इस तरह से जयललिता के पास कुल चल संपत्ति 41 करोड़ 63 लाख, कुल अचल संपत्ति 72 करोड़ 9 लाख और कुल संपत्ति 118.58 करोड़ रुपये का था. जयललिता का कुल वार्षिक आय 95 लाख 23 हजार था. उनके पास 2 करोड़ का बैंक लोन भी था. जयललिता ने 10 साल से कोई सरकारी बंगला नहीं लिया था और वो खुद के घर में ही रहती थीं.

जयललिता के 5 फर्म में पार्टनरशिप इनवेस्टमेंट इस प्रकार थे...

1.श्री जया पब्लिकेशन- 21 करोड़ 50 लाख
2.ससी इंटरप्राइजेस- 20 लाख 12 हजार
3.कोडनाड इस्टेट- 3 करोड़ 13 लाख
4.रॉयल वैली...एक्सपोर्ट- 40 लाख 41 हजार
5. ग्रीन टी इस्टेट- 2 करोड़ 20 लाख

कुल निवेश- 27 करोड़ 44 लाख

जयललिता के पास कुल 9 गाड़ियां थीं. उनके पास टेम्पो से लेकर जीप, अंबेसडर से लेकर टोयटा प्राडो तक गाड़ियां थीं. आखिरी गाड़ी उन्होंने 2010  में खरीदी थी. आपको यह भी बता दें कि जयललिता के 25 बैंक खातों में 10 करोड़ 63 लाख रुपये जमा हैं.