नई दिल्ली: किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. किरण बेदी को 29 मई 2016 को उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.


बता दें कि पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार और किरण बेदी में लंबे समय से टकराव चल रहा था. किरण बेदी को हटाए जाने पर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने कहा है कि यह हमारे दबाव के कारण भारत सरकार ने उन्हें हटाया है. यह पुडुचेरी के लोगों की बड़ी जीत है. उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं को रोकने की कोशिश की.


मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने 10 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर उनसे आग्रह किया था कि पूर्व आईपीएस अधिकारी को वापस बुला लिया जाए. उन्होंने दावा किया कि वह ‘तुगलक दरबार’ चला रही हैं.






बता दें कि किरण बेदी ने आज ही राज्य के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी और कोरोना टीकाकरण को लेकर कई सवाल पूछे थे. इसे संबंधित एक वीडियो भी उन्होंने ट्वीट किया है.






यहां ध्यान रहे कि पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ चुकी है. दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद मौजूदा सदन में कांग्रेस नीत गठबंधन के अब 14 विधायक रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है.


हालांकि मुख्यमंत्री का दावा है कि उनकी सरकार को सदन में ‘बहुमत’ हासिल है. पुडुचेरी विधानसभा के लिए अप्रैल-मई महीने में चुनाव होने वाले हैं.


पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस के 10, डीएमके के तीन, ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के 7, एआईएडीएमके के चार, बीजेपी के तीन और एक निर्दलीय विधायक हैं. बता दें कि कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दिया है जबकि एक विधायक को अयोग्य ठहराया गया है. पुडुचेरी में बहुमत का आंकड़ा 15 है.


फिंगर एरिया से चीन ने सैनिकों, बंकर्स और मिसाइल बेस हटाए, देखें डिसइंगेजमेंट की तस्वीरें