Khunti Election Result Live Updates: खूंटी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के नीलकंठ सिंह मुंडा चुनाव जीत चुके हैं जबकि तोरपा विधानसभा सीट से बीजेपी के कोची मुंडा को जीत मिली है.

खूंटी ज़िले में सकुशल चुनाव संपन्न होने के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके नतीजे आज दिन भर आप ABP न्यूज़ के इस पेज पर देख पाएंगे। खूंटी ज़िले में तोरपा और खूंटी विधानसभा सीटें आती है जहाँ चुनाव दूसरे चरण में 7 दिसंबर को हुआ था. 2014 में यहाँ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी ने 1-1 सीट पर कब्ज़ा किया था.

Live Upadates

अभी तक यहां 75 सीटों पर चुनाव परिणाम आ चुके हैं. इसमें बीजेपी को 22 सीटों पर जीत मिली है जबकि पार्टी 3 सीटों पर आगे हैं. जेएमएम 29 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि पार्टी एक सीट पर आगे है. कांग्रेस को 15 सीटों पर जीत मिल चुकी है जबकि पार्टी एक सीट पर आगे है. आरजेडी को एक सीट पर जीत मिली है. यहां जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी के बीच गठबंधन है.

#  खूंटी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के नीलकंठ सिंह मुंडा चुनाव जीत चुके हैं.

#तोरपा विधानसभा सीट से बीजेपी के कोची मुंडा जीत चुके हैं.

तोरपा विधानसभा: तोरपा विधानसभा सीट से बीजेपी के कोची मुंडा जीत चुके हैं. उन्हें 9630 वोटों से ये जीत मिली है. दूसरे स्थान पर यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुदीप गुरिया रहे हैं.

खूंटी विधानसभा चुनाव: खूंटी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के नीलकंठ सिंह मुंडा चुनाव जीत चुके हैं. जेएमएम के सुशील पठान यहां से दूसरे स्थान पर रहे हैं. बीजेपी कैंडिडेट को यहां से 26 हजार वोटों से जीत मिली है.