Khan Sir on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर खान सर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हम सुधरने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन यह संभव नहीं है. खान सर ने कहा कि 500-1000 आतंकियों को मारने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान में 24 करोड़ आतंकवादी रहते हैं. 

'एक भी पाकिस्तानी जिंदा है तो वह आतंकवादी है'- खान सर

खान सर ने कहा, "हमारी गलतफहमी है कि पाकिस्तान से आतंकवाद को खत्म कर देंगे. एक भी पाकिस्तानी जिंदा है तो वह आतंकवादी है. इस गलतफहमी से खुद को निकाल लीजिए कि पाकिस्तान में कोई अच्छा आदमी भी रहता है."

पाकिस्तान पर होने वाली जवाबी कार्रवाई से खान सर खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को और नुकसान पहुंचाना चाहिए था. उसके एक भी एयरपोर्ट को सही नहीं रहने देते. इससे वहां की जनता को यकीन होता कि पाकिस्तान ने कितनी बड़ी गलती की है."

 

खान सर ने कही ये बड़ी बात

खान सर ने आगे कहा, "जहां 24 करोड़ आतंकवादी रहते हों, वहां 500-1000 आतंकवादी मार देने से कुछ नहीं होगा. पाकिस्तान को आर्थिक रूप से इतना कमजोर कर दीजिए कि बच्चे-बच्चे को लगे कि पाकिस्तान ने गलत कर दिया है. पाकिस्तान का इंसान जब पाकिस्तान से कहेगा कि भारत से मुकाबला मत करो, तब समझ में आएगा." खान सर ने कहा कि जितना हम उम्मीद कर रहे थे, उतना पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचाया गया. उन्होंने कहा, "जब तक वहां नए कब्रिस्तान नहीं बनाए जाते, एक पर एक लाशें नहीं बिछाई जातीं, तब तक पहलगाम हमले का बदला पूरी नहीं होता. पाकिस्तान को इस बार पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए था. मेरे मन में ये दुख है."

7 मई को भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसके तहत पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से तीन दिनों तक ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए गए, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को तबाह कर दिया.

ये भी पढ़ें-

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को क्यों बताया पाकिस्तान का दूल्हा भाई? बोले- 'वहां इतना हैंडसम कोई...'