लखनऊः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे राम भक्तों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. केशव प्रसाद मौर्य नवरात्री के मौके पर अपने गृह जिले कौशाम्बी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण के संकेत दे दिए हैं.

बता दें कि 17 अक्टूबर को राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो रही है. माना जा रहा है कि अगले महीने मंदिर निर्माण से सम्बंधित फैसला आने वाला है. मौर्य ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि राम लला का भव्य मंदिर जिसके लिए हर राम भक्त प्रतीक्षा कर रहे हैं वह जल्द ही खत्म हो जाएगा.

पिता की पहली पुण्य तिथि के मौके पर वह अपने गांव सिराथू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक कर विकास, कानून व्यवस्था जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की.

उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जनता से रूबरू होने के बाद सिराथू विधानसभा की जतना के लिए परियोजनाओं का तोहफा दिया. मौर्य ने सड़क और सेतु की तकरीबन 160 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

शिलान्यास के दौरान उन्होंने कहा कि जब हम सड़क और सेतु से लैस हो जाएगें तभी हमरा जिला, प्रदेश और देश भी संपन्न बनेगा. ऐसा होने पर ही पलायन रुकेगा और गांव के लोगो को गांव में रोजगार मिलेगा.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज पहली बार फारूक-उमर से मिलेगा NC नेताओं का प्रतिनिधिमंडल

मां दुर्गा का आर्शीवाद लेने पंडाल पहुंचीं रानी मुखर्जी, सामने आईं बेहद खूबसूरत तस्वीरें