कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में जहां हालात काबू में नज़र आ रहे हैं वहीं केरल में स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. केरल में गुरुवार को कोरोना के 5,771 नए मामले सामने आए, जबकि 5,549 से अधिक मरीज इस महामारी से रिकवर होने वालों में शामिल हैं. पिछले कई दिनों से केरल में हर रोज 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को यह जानकारी दी. विजयन ने यहां मीडिया को बताया कि 72,392 मरीज राज्य में अपना इलाज करा रहे हैं. केरल में हालांकि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखने को मिली है. केरल में गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 9.87 प्रतिशत है. इससे एक दिन पहले केरल में पॉजिटिवटी रेट 11.78 प्रतिशत पर था.
कासरगोड में सबसे कम मामले आए
राज्य की वाणिज्यिक राजधानी एर्नाकुलम में अधिकतम 784 मामले दर्ज किए गए,जबकि कासरगोड में सबसे कम 84 मामले दर्ज किए गए. विजयन ने कहा कि गुरुवार को 19 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,682 हो गई.
बता दें कि गुरुवार को इंडिया में पूरे देशभर में करीब 12 हजार मामले सामने आए थे. देश में अब तक कोरोना वायरस के एक करोड़ 7 लाख से ज्यादा सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से इंडिया में 1 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
जींद-चंडीगढ़ रोड को किसानों ने किया जाम, दिल्ली कूच करने का किया एलान