कोझीकोड: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना के पहले या उस दौरान क्या हुआ, इस पर अटकलें लगाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी को डीजीसीए द्वारा की जा रही जांच की रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने इस हादसे को लेकर मृतकों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
मंत्री ने कहा, "इन स्थितियों में सबसे पहले लोगों को बचाने, उसके बाद चिकित्सा निगरानी, ब्लैक बॉक्स की बरामदगी और फिर डीजीसीए जांच का आदेश देने की जरूरत होती है."
DGCA महानिदेशक, अरुण कुमार ने कहा- टचडाउन लेट हुआ
नागर विमानन महानिदेशालय(DGCA) महानिदेशक, अरुण कुमार ने कहा कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो(AAIB) फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और बाकी चीजें लेकर वापस आ गया है और उनकी जांच शुरू कर दी है.
अरुण कुमार ने कहा कि शुरुआती सूचना में पता चला है कि टचडाउन लेट हुआ. 3000 फीट के बाद टचडाउन हुआ, जो लेट टचडाउन है और हल्की बारिश भी हो रही थी जिसके बाद विमान फिसल गया। रनवे और सेफ्टी एरिया को भी क्रास कर गया और 10 फीट नीचे गया.
विमान टेबल-टॉप रनवे से फिसलकर 35 फीट नीचे घाटी में गिर गया था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) दुबई से आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण की जांच कर रहा है. यह विमान टेबल-टॉप रनवे से फिसलकर 35 फीट नीचे घाटी में गिर गया था. हादसे में दो पायलटों और एक केबिन क्रू सहित कुल 18 लोगों को जान चली गई. विमान में 190 लोग सवार थे.
डीजीसीए ने बरामद किया ब्लैक बॉक्स पुरी ने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार दुर्घटना के मामले पर बहुत बारीकी से काम कर रहे हैं. ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. अब, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हमें पूर्ण और व्यापक जांच होने तक अटकलें नहीं लगानी चाहिए. जांच होने के बाद हम इस मामले को देखेंगे."
हरदीप सिंह पुरी ने कहा- जांच होने दीजिए, हमें सारे जवाब मिल जाएंगे पुरी जून 2019 से नागरिक उड्डयन विभाग संभाल रहे हैं. जैसे ही उन्हें टेबल-टॉप हवाई अड्डे के बारे में बताया गया उन्होंने तत्काल डीजीसीए को फोन किया. मंत्री ने कहा, "मुझे बताया गया था कि सभी मुद्दों पर गौर किया जाएगा. मैं कुछ भी अटकलें लगाने देना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि यह अनुचित होगा. जांच होने दीजिए, हमें सारे जवाब मिल जाएंगे."
हरदीप सिंह पुरी बोले- हर मुद्दे पर गौर किया जाएगा दुर्घटना में "मानवीय त्रुटि" होने को लेकर पुरी ने कहा, "हर मुद्दे पर गौर किया जाएगा. इसके अलावा मैं आपको बता दूं कि केवल हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में टेबल टॉप हवाई अड्डे हैं. ऐसे हवाई अड्डों में समस्या हो सकती है लिहाजा पायलटों के अनुभव के आधार पर यहां लैंडिंग करने की मंजूरी दी जाती है."
कोरोना अपडेट: देश में एक दिन में आए 64 हजार से ज्यादा नए मामले, 21 लाख 53 हजार लोग संक्रमित प्रधानमंत्री ने 8.5 करोड़ किसानों को जारी की किसान सम्मान निधि की छठी किस्त, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड किया लॉन्च