Kerala News: केरल के कोच्चि में चलती कार में 19 वर्षीय मॉडल से कथित बलात्कार (Rape) के मामले में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक कोडुंगल्लूर के तीन लोगों ने गुरुवार रात अपने वाहन में कासरगोड की रहने वाली लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया.

उन्होंने बताया कि शहर के कक्कानाड में रह रही पीड़िता को उसकी एक राजस्थानी महिला मित्र ने एक डीजे पार्टी में आमंत्रित किया था और इन लोगों से उसका परिचय कराया था. बाद में शराब के नशे में धुत होने के बाद आरोपी मॉडल को अपने वाहन में ले गए और उसके साथ 'सामूहिक दुष्कर्म' किया.

अस्पताल में भर्ती पीड़िता...

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मेडिकल सुबूत बताते हैं कि वह घायल हो गई थी. अपराध करने के बाद, लोगों ने पीड़िता को कक्कनाड में छोड़ दिया.’’ यह मामला तब सामने आया जब एक निजी अस्पताल ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जहां पीड़िता को उसकी साथी ने आज सुबह भर्ती कराया.

रेप पीड़िता के साथ बदसलूकी

बीते दिनों, केरल के वायनाड में एक नाबालिग रेप पीड़िता के साथ बदसलूकी के मामले में एएसआई को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब पुलिस उसे रेप के मामले सबूत इकठ्ठा कराने के लिए ले जारी रही थी तब उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. 

पीड़िता की शिकायत पर जांच हुई और रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी ने एएसआई को निलंबित करने का आदेश दिया. वहीं, रेप के मामले में घिरे विधायक एल्धोस कुन्नपिल्ली पर कांग्रेस ने कार्रवाई की. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कुन्नापिल्ली की सदस्यता छह महीने के लिए निलंबित कर दी है. 

यह भी पढ़ें.

NMFT Conference: अमित शाह बोले, 'आतंकवाद को किसी भी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए'