नई दिल्ली: अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने बाढ़ प्रभावित केरल में राहत कार्यों के लिए एक करोड़ रूपये का योगदान दिया है. उन्होंने राज्य में राहत कार्यों में मदद के लिए केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में यह योगदान दिया. नौ अगस्त के बाद से मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण राज्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

कृष्णन वेणुगोपाल ने भी 15 लाख रूपये का दिया योगदान

वेणुगोपाल के पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णन वेणुगोपाल ने भी राहत कोष में 15 लाख रूपये का योगदान दिया है. दिल्ली स्थित मलयाली वकीलों के एक समूह ने बाढ़ प्रभावित राज्य को आवश्यक वस्तुएं भेजने के लिए उच्चतम न्यायालय के सामने मदद राशि एकत्र करना शुरू किया.

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ भी राशि एकत्र करने वाले वकीलों के समर्थन में आगे आये और उन्होंने केरल में बाढ़ राहत गतिविधियों के लिए योगदान दिया.

पीएम मोदी ने राज्य को दिया 500 करोड़ रूपये

राज्य में बाढ़ से बदहाली को देखते हुए पहले ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राहत देने का एलान किया है. वहीं प्रधानमंत्री ने केरल दौरे के दौरान 500  करोड़ रूपये देने का एलान कर चुके हैं. केरल में राहत और वचाव के काम भी तेजी से चल रहा है. सेना और एनडीआरएफ की टीमों को भी इस काम में लगाया गया है.