नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. अब डॉक्टर और नर्स भी कोरोना का शिकार बनते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला दिल्ली में देखने को मिला. जिसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से केरल की नर्सों के लिए ज़रूरी क़दम उठाने को कहा है.
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. कल दिल्ली में स्टेट कैंसल इंस्टीट्यूट के 1 डॉक्टर को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था. इसके अलावा इसी अस्पताल के 11 नर्सिंग स्टाफ़ में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. वहीं केरल के सीएम ने इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.
उन्होंने लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री केजरीवाल का इस ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. मुझे दिल्ली में केरल की कई नर्सों के कोरोना पॉज़िटिव होने की ख़बर मिली है. मैं कहना चाहता हूं कि सरकार इनके इलाज के लिए जल्द से जल्द ज़रूरी कदम उठाए. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अभी कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगी नर्सों की सुरक्षा के भी बेहतर इंतज़ाम किए जाएं.
आपको बता दें कि केरल के सीएम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी पत्र लिख कर वहां काम कर रही केरल की नर्सों के लिए भी यही मांग की है. आपको बता दें कि देश में अब तक कोरोना के 4,281 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में सबसे ज्यादा 748 मामले महाराष्ट्र में हैं. वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक सत्तर हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख के पार जा चुकी है. अब तक 13,45,726 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.