कोच्चि: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हुआ जिसमें गरीब तबके के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया. लोगों ने अपनी आजीविका के लिए अपने स्थाई काम धंधे तक को बदल लिया. ऐसा ही एक मामला केरल के कोच्चि में सामने आया है जहां एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर अब अपने ऑटो का इस्तेमाल घर घर जाकर सब्जियां बेचने के लिए कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक ऑटो रिक्शा ड्राइवर अबु पैसे की कमी से जूझ रहा है. ड्राइवर का कहना है, "अभी कोई यात्री नहीं हैं. इसलिए मैंने ऐसा करने का फैसला किया जैसा ही मुझे लगा कि हम भूखे रहने वाले हैं, मैंने ये कदम उठा लिया."
ऑटो रिक्शा ड्राइवर अबु ने बताया कि लॉकडाउन के बीच से ही मैं पैसों की किल्लत से जूझ रहा था. उसने कहा कि इस कदम से कोई बहुत बड़ा फायदा तो नहीं हुआ है पर फिर भी हम मैनेज कर लेते हैं.