केरल कांग्रेस में थमा विवाद! राहुल गांधी ने दिया संदेश- 'वो एक होकर खड़े हैं'
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने केरल चुनाव से पहले एकजुटता का संदेश दिया साथ ही थरूर के बयान से उपजे विवाद पर पार्टी ने साफ किया कि सभी नेताओं को पार्टी लाइन का पालन करना होगा.

BJP vs Congress: अगले साल होने वाले केरल विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी में एकजुटता बनाए रखने का संदेश दिया है. उन्होंने कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ एक बैठक कर ये स्पष्ट किया कि पार्टी को आंतरिक कलह से बचना होगा. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर और बाकी प्रमुख नेता शामिल हुए.
तिरुवनंतपुरम के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने हाल ही में केरल में स्टार्टअप क्षेत्र की उन्नति की सराहना की थी जिससे पार्टी में विवाद खड़ा हो गया. कुछ नेताओं ने इसे एलडीएफ सरकार की तारीफ के रूप में देखा जबकि थरूर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल राज्य की प्रगति पर प्रकाश डाला था किसी राजनीतिक दल की नहीं. इस बयान के बाद एलडीएफ ने इसे कांग्रेस के विरोधाभासी रवैये को उजागर करने वाला बताया.
थरूर के बयान पर कांग्रेस की कड़ी आपत्ति
राज्य कांग्रेस इकाई ने थरूर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. कांग्रेस के मुखपत्र "वीक्षणम डेली" ने एक संपादकीय प्रकाशित कर कहा कि एलडीएफ सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाए रखना जरूरी है और अंदरूनी मतभेद पार्टी को कमजोर कर सकते हैं.
मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया-शशि थरूर
थरूर के एक अन्य बयान जिसमें उन्होंने केरल कांग्रेस में नेतृत्व की स्थिति पर टिप्पणी की. इस बयान ने भी विवाद को जन्म दिया हालांकि उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया था.
राहुल गांधी ने नेताओं को दिए निर्देश
दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी नेताओं को अपनी रणनीति के प्रति एक्टिव रहना होगा और कोई भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जो पार्टी की विचारधारा से मेल न खाता हो. इस दौरान केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरण ने भी कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सुधार जरूरी हैं और वे सभी मुद्दों का समाधान निकालने के लिए तैयार हैं.
LDF और BJP के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे – कांग्रेस नेता
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव दीपा दासमुंशी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और मीडिया में जो भ्रामक धारणा बनाई जा रही है वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एलडीएफ और बीजेपी के खिलाफ एक सुर में बोलेंगे और पार्टी की रणनीति को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे.
कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता पर दिया जोर
बैठक के बाद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा "केरल कांग्रेस नेताओं की आज हुई बैठक बहुत ही पॉजिटिव रही जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी और बाकी सीनियर नेताओं के साथ चर्चा हुई. इस बैठक में हमने पार्टी की एकजुटता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई." इससे साफ हो गया कि कांग्रेस के नेता अब चुनावों से पहले किसी भी तरह के मतभेदों को पीछे छोड़कर पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























